May 6, 2024

नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के ठीक पिछे मेन मार्केट के रोड पर करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा किए हुए दर दर भटकने का नाटक कर रही हैं फातिमा उर्फ गोलकी

पीपीगंज गोरखपुर। आज कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा सुना जा रहा है कि फातिमा नाम की महिला जिसका मायका नगर पंचायत पीपीगंज के पूराना वार्ड नंबर दो मे स्थित है जिसका निकाह आज लगभग बीसों वर्ष पहले सिद्धार्थनगर के जिले में हुई थी लगभग निकाह के कुछ सालों बाद अपने पति और बच्चों के साथ नगर पंचायत पीपीगंज में अपने मायके आ गई उसके बाद नगर पंचायत पीपीगंज के मुख्य बाजार में अपना दुकान सब्जी और फल इत्यादि का लगाने लगी फिर बाद में नगर पंचायत पीपीगंज का मोह माया छोड़ ना सकी और धीरे-धीरे पैसा कमा कर अपनी जमीन ले लिया और मकान भी पीपीगंज कस्बे में बनवा लिया आज के समय में बच्चे भी बड़े हो गए और मौजूदा समय में भव्य मकान और एक चार पहिया वाहन एक तीन पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन का भी व्यवस्था हो गया साथ ही नगर पंचायत पीपीगंज के पूराने कार्यालय के सामने मुख्य मार्केट के रोड पर स्थित सरकारी जमीन में दुकान लगाने के लिए लगभग पन्द्रह वर्ष से बेस किमती जमीन अवैध कब्जा किया है जिसके अगल बगल सब्जियों और अन्य दुकानें लगती है वहीं आज यह फातिमा नाम की महिला पीपीगंज कस्बे में स्थित एक दुकान के सामने कब्जा करने के नियत से एक दुकान दार को मानसिक और समाजिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और अपने पति और बच्चों से प्रताड़ित करा रही है जिसको लेकर दुकानदारों ने भारी विरोध जताया है और कहा कि अगर फातिमा के खिलाफ शासन प्रशासन कारवाई नहीं किया तो ऐसे कई फातिमा नगर पंचायत पीपीगंज में आकर कब्जा करने लगेंगे और हम सभी दुकानदार के उपर भुखमरी और अर्थिक तंगी आ गहरा संकट आ जाएगा।