Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

May 7, 2024

भारतीय जनता पार्टी का नुक्कड़ सभा सरहरी में हुआ

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी नुक्कड़ सभा शक्ति केंद्र सरहरि मंडल पीपीगंज में भारतीय जनता पार्टी का नुक्कड़ सभा भारतीय जनता पार्टी मंडल पीपीगंज शक्ति केन्द्र सभा में बिस्टौली सरहरी में नुक्कड़ सभा के मुख्य वक्ता ने कहा कि चुनाव आते ही सभी दल के लोग नज़र आते हैं पर भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के बीच रहकर कार्य करती है वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार का विकास कार्यों का विस्तार किया है। ब्लाक मुख्य प्रतिनिधि संजय सिंह नगर पंचायत पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्कर्मा जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी जी ने विकास कार्यों माननीय मोदी सरकार को गारंटी वह मोदी परिवार तथा अबकी बार 400 पार फिर मोदी सरकार और सभी वक्ताओं ने माननीय रवि किशन सांसद प्रत्याशी के पक्ष में कमल चुनाव चिन्ह पर वोट मांगा और अधिक भाई मतों से विजयी बनाएं नुक्कड़ सभा सह संयोजक विधान सभा कैंम्पियरगंज के बिंद्रासन चौधरी में संचालन व अध्यक्षता राकेश चौधरी ने की प्रमुख रुप से दिनेश सिंह माननीय विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह माननीय विधायक प्रतिनिधि मोती गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि अजय पांडेय मंडल मंत्री उमेश पटेल शक्ति केंद्र प्रमुख मनोज विश्वकर्मा, श्री राम सिंह, आदेश पासवान, दिनेश यादव, मंटू सिंह, प्रधान बलवंत यादव, प्रधान दिनेश निषाद, प्रधान मनोज विश्वकर्मा, बुथ अध्यक्ष मारकंडे इत्यादि मौजूद थे।