Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

May 22, 2024

आगया डंपिंग ग्राउंड से कचरा हटाने को लामबंद हुए ग्रामीण, कचरा हटेगा तभी ओट पड़ेगा

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के आगया में महाराजगंज नगर पालिका परिषद का कचरा आगया में गोरखपुर महराजगंज मुख्य मार्ग के बगल में ही गिरा दिया जा रहा है आने जाने वाले राहगीर यहां से गुजरते समय दुर्गंधयुक्त सांस लेने को मजबूर रहते हैं। यहां नगर पालिका का कचरा जब से रखा जाने लगा तभी से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। आज स्थिति यह है कि कूड़ा कचरा ज्यादा हो जाने से ग्रामीण काफी विषम परिस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं ज्यादा कचरा इकट्ठा हो जाने से कीटाणु, विषाणु, मक्खियां पैदा हो रहे हैं जिससे अगल-बगल के ग्रामीणों को रहने में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बैनर के माध्यम से चुनाव मतदान का विरोध प्रदर्शन किया कचरा डंपिंग हटेगा तभी वोट डलेगा, कचरा डंपिंग नहीं हटाओगे तो ओट नहीं पाओगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कचरा रखने से इसके दुर्गंध से जीवन यापन बहुत कठिन हो गया है बीमारियां भी हमें घेर रही हैं यदि कचरा डंपिंग यहां से नही हटेगा तो हम ओट का बहिष्कार करेंगे। रंगीलाल साहनी, सूर्यनारायण चौधरी, दिनेश चौधरी, शिवरतन साहनी, उमेश, अरविंद, अभय पांडे, विवेक पांडे, बलराम मौर्य, शत्रुजीत मौर्य, सोनू पांडे आदि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन नगर पालिका परिषद का कूड़ा कचरा डंपिंग यहां से हटाने की प्रशासन की मांग की।

अवैध बालू खनन माफियाओं पर की गई छापेमारी, तोड़ा गया जब्त नाव

घुघली, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरैची में नदी से अवैध बालू खनन करते हुए एक नाव को खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष घुघली ने संयुक्त छापेमारी कर बरामद किया। इस दौरान कोई गिरफ्त में नहीं आया बगल में कुशीनगर जनपद में आरोपी भाग गए लेकिन बरामद रेत सहित नाव को खनन निरीक्षक अजीत कुमार व घुघली थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तुड़वा दिया गया।