Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 23, 2024

एक दीनी जलसे का हुआ आयोजन

भिटौली, महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामसभा बरियारपुर में एकदिनी जलसा का आयोजन किया गया। इस एकदिनी जलसे में दूर दूर से आए हुए उलेमा शिरकत किए बिहार से आए हुए हजरत मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी, हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद साजिद, खुरीनगर हजरत कारी सुहेल अहमद साहब जामिया मौजूद रहे। उलेमाओं ने शिक्षा पर प्रकाश डाला कहा कि दीनी तालीम जरूरी है हुजूर सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, गुनाहों से बचना चाहिए, गरीबों की मदद करनी चाहिए जैसी तमाम अच्छी बातों पर रोशनी डाली भाईचारे से जीवन यापन करना चाहिए, हमें इन बातो का ख्याल रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी के आंसू न निकले इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देता है और देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान क्षेत्रीय व दूर दराज से लोग पहुंचे। कमिटी के मौलना एकरार साहब, मौलाना समशाद साहब, डॉ मेराजुद्दीन अंसारी, अकरम सिद्दीकी, जहीरुद्दीन सिद्दीकी, ऐनुद्दीन सिद्दीकी, कामरान सिद्दीकी, इमरान अंसारी, सद्दाम सुलेमानी, कादिर, उमर, सोनू, नजरुद्दीन सहित आदि लोग मौजूद रहे।