Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 27, 2024

टूटी पुल की रेलिंग दुर्घटना को‌ दे रही दावत

भिटौली महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे से लक्ष्मीपुर देउरवां जाने वाली मार्ग पर नहर पर बना पुल की रेलिंग दोनों छोर पर टूट गया है। पुल की रेलिंग टूटे हुए 3 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन अभी तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ।रेलिंग टूटने से राहगीरों को नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। यह पुल धरमपुर, पचरुखिया, बांसपर नूतन, पिपर पांती तिवारी, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरवां ,मिठौरा जंगल, कामता बजुर्ग, जनकपुर आदि लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है । पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। क्षेत्र के संजय मणि त्रिपाठी, अंकित मणि ,नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, विनोद कुमार, शेषमणि गौतम, सुग्रीव प्रसाद जायसवाल आदि लोगों ने शीघ्र ही टूटी पुल की रेलिंग को प्रशासन से बनवाने की मांग की।