Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 30, 2024

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय संचार मंत्री रहें स्व वीर बहादुर सिंह जी का 36 वां पुण्यतिथि मनाया गया

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज गरीबों के मसीहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय संचार मंत्री रहे स्व वीर बहादुर सिंह जी का 36 वां पुण्य तिथि कैंम्पियरगंज विधानसभा सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी के जनसंपर्क कार्यालय मछली मण्डी पीपीगंज में मनाया गया अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि ने कहा है कि स्व वीर बहादुर सिंह जी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में ही रामजन्म भूमि का जड़ा हुआ ताला खुलवाने के लिए बहुत ही संघर्ष किएं थे इसलिए वह रामभक्त के नाम से प्रसिद्ध हो गये थे और उनके सपनों को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने उनके अधूरे सपनों को सरकार किया स्व वीर बहादुर सिंह जी के पुत्र कैंम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास के दम पर लगातार सातवीं बार विधायक बनाकर क्षेत्र की जनता ने विधानसभा में भेजने का काम किया उक्त अवसर पर अशोक कुमार अग्रहरी,जुगल किशोर मद्धेशिया, डाक्टर रामहित गुप्ता, राजू ,विकास कसेरा, व्यास मुनि, समाजसेवी मुन्नीलाल मद्धेशिया, आशीष कुमार अग्रहरी, मनीष कुमार उर्फ भिमा, आनंद श्रीवास्तव, समाजसेवी राधेश्याम चौहान, एडवोकेट के के यादव , जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर वरिष्ठ पत्रकार आकाश मद्धेशिया, सुरेंद्र गुप्ता,अनिल अग्रहरि, आदि लोग उपस्थित थे।

NEET में 720 अंक में 685 अंक प्राप्त

बांसगांव गोरखपुर। अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के बांसगांव ब्लाक मंत्री श्री दिनेश कसौधन जी के पुत्र श्री अर्पित कसौधन जी के द्वारा फिर एक बार NEET में 720 अंक में 685 अंक प्राप्त करने पर अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत की पूरी टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं महर्षि कश्यप जी महाराज आपको हर कदम में सफलता प्राप्त करें यही महर्षि कश्यप जी से प्रार्थना है
2022 मैं भी अर्पित कसौधन जी ने अच्छा नंबर लाया था उन्हें संगठन की तरफ से और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कसौधन श्री राजू गुप्ता जी के द्वारा सम्मानित किया गया था