Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

September 20, 2024

नगर पंचायत पीपीगंज में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज विगत कई दिनों से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर पंचायत पीपीगंज में अभियान चलाया जा रहा है वहीं इसी क्रम में आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 9 में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के निर्देश पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव पाल उर्फ गुड्डू रावत ने सभी जगहों की सफाई व्यवस्था देखते हुए उपरोक्त वार्डों में सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का कार्य कराया गया वहीं दूसरी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नगर पंचायत पीपीगंज में सफाई कर्मियों द्वारा एक रैली का भी आयोजन कर नगर पंचायत पीपीगंज के उपरोक्त वार्डों में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत जानकारी दी गई है।

नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा वार्ड नंबर 18 में मृत पशु को दफनाया गया

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 18 में विगत दिनों से पीपीगंज थाना परिसर के समीप एक पशु कि मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी वार्ड के लोगों ने चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा को दिया जानकारी मिलते ही चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने सफाईकर्मियों को निर्देश देते हुए अविलंब मृत पशु को आबादी क्षेत्रों के दुर मिट्टी के अन्दर दफ्न करने का निर्देश दिया तभी मौके पर सफाई सुपरवाइजर मिथुन यादव लगभग आधा दर्जन सफाई कर्मियों के साथ पहुंचे और मृत घोषित पशु को आधुनिक वाहनों द्वारा उठवा कर आबादी क्षेत्र के कस्बे के बाहर दफनाने का कार्य कराया गया वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा का लोगों ने ऐसे कार्यों पर सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।

चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के निर्देश पर सफाई व्यवस्था नगर में दुरुस्त

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज विगत कई दिनों से स्वच्छता ही सेवा 2024 का अभियान नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के द्वारा जारी दिशानिर्देश के क्रम में आज वार्ड नंबर 13 व वार्ड नंबर 15 में नगर पंचायत पीपीगंज सफाई सुपरवाइजर मिथुन यादव ने आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को उपरोक्त वार्ड में विभिन्न जगहों पर सफाई का कार्य किया वहीं वार्ड उपरोक्त वार्ड संख्या के लोगों ने चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के प्रति आभार जताया है।

नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने प्रति दिन के भाँति आज नगर में चलाया विभिन्न वार्डो में झाड़ू

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज दिनांक 19 सितंबर को नगर पंचायत पीपीगंज के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने स्वयं सफाई कार्य को निरीक्षण किया और वहीं वार्ड नंबर 19 में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अभियान के तहत झाड़ू लगा कर सभी नागरिकों को स्वच्छता अभियान के तहत एक सन्देश दिया है। वहीं इस मौके पर नगर पंचायत पीपीगंज के तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थिती थे।

उमेश प्रताप शाही हुएं सहकारी समिति पीपीगंज के निर्विरोध दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर/RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में सहकारी समिति का चुनाव हुआ जिसमें निर्विरोध उमेश प्रताप शाही को दूसरी बार चुना गया वहीं उपाध्यक्ष सावित्री देवी को चुना गया है। चुनाव अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने आज चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्व में घोषणा की थी जिसके क्रम में आज चुनाव अधिकारी आंजनेय मिश्रा व संघ के सचिव शैलेन्द्र तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सहकारी समिति पीपीगंज के कार्यालय पर सुबह आठ बजे से
अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा की देखरेख में संघ के जिसमे निदेशक मण्डल के लिए विस्वामित्र मद्धेशिया, हरिश्चंद्र सिंह बरहटा, डॉ जलालूद्दीन, प्रमोद यादव प्रधान, जय प्रकाश मल्ल, यह सभी लोग निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन कुंवर बहादुर शाही, जनक शाही, अमित सिंह मोनू, कैलाश छापडिया, सुभाष छापडिया, हरीश चन्द गुप्ता,भगवती मद्धेशिया, श्रवण मद्धेशिया, कपूर चंद अग्रहरी, परशुराम निषाद,हरिराम अग्रहरि, शिव शंकर जायसवाल, ब्यूरो चीफ आकाश मध्देशिया शिव मेडिकल स्टोर, गणेश साइकिल स्टोर, सुरेश अग्रहरि बाबा होजरी, विजय अग्रहरी, सहित तमाम लोगों ने उत्साहवर्धक बधाइयां दी है। वहीं सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश प्रताप शाही ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सहकारी समिति का जो भी विकास रुका हुआ है वह नयी कार्यकारिणी निरंतर सुधार करने का कार्य करेगी।

काठमांडू से कोल्हापुर मशाल लेकर निकले महाराष्ट्र के नौजवानों का पीपीगंज में स्वागत

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर/आर पी पी न्यूज़

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष केसी वर्मा व महामंत्री जय प्रकाश उर्फ गंजू वर्मा ने काठमांडू से महाराष्ट्र के कोल्हापुर तक ऐतिहासिक मशाल लेकर निकले लोगों का पीपीगंज नगर में व्यापार मंडल के तरफ से स्वागत करते हुए जलपान भोजन करा कर उन्हें मशाल यात्रा के लिए आगे भेजा इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केसी वर्मा, महामंत्री गन्जू वर्मा, शिव शंकर वर्मा, अजय वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

पितरों को पिंड दान कर मोक्ष प्राप्ति के लिए गांव में भ्रमण कर बिहार के गया जिले के लिए हुए प्रस्थान


महाराजगंज। 16 दिनों के अंदर हिंदू पुराणों के अनुसार मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा समाप्त होने के पहले पितरों के अच्छे फल प्राप्ति के लिए जिन लोगों के मृत्यु हो जाती है जो पृथ्वी लोक में वास करते हैं उसे दौरान उनका श्राद्ध और पिंडदान करके शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गया में जाकर पिंडदान किया जाता है कि उनको आसानी से मुक्ति मिल सके गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो पितरों को तर्पण कर पिंडदान किया जाता है पुणे स्वर्ग लोक में आसानी से स्वर्ग जाने का रास्ता मिल जाता है आज ग्राम सभा आगया के रमाकांत मौर्य ने भी अपने पितरों को मोक्छ प्राप्ति के लिए पुरे गाँव मे घूम सभी पितरो अहावन कर को गाजे बाजे के साथ ग्रामसभा के रंगीलाल उमेश चंद शिवरतन शत्रुजीत प्रेम जयगोपाल शिवगोपाल दीपक चंद सतीश चौधरी अरविन्द साहनी श्यामचरन अन्य लोगो ने पुरे गाँव मे घूम कर उनको गया के लिए किये गए प्रस्थान।