Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

September 23, 2024

अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रहरि समाज द्वारा हुई अहम बैठक

आर पी पी न्यूज़ /हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर । पीपीगंज में 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती को लेकर नगर पंचायत पीपीगंज स्थित कालीचरण अग्रहरि के मकान पर समाज के लोगों को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें अग्रहरि समाज के पूर्व कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कालीचरण अग्रहरि को अग्रहरि समाज का अध्यक्ष चुना गया और सुभाष अग्रहरि को महामंत्री व पवन अग्रहरि को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया । इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष कालीचरण अग्रहरि ने समाज के लोगों को संबोधित भी किया । अपने संबोधन में उन्होंने समाज के लोगों से अगले आने वाले 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पर अधिक से अधिक लोगों को आने व भव्य रूप से अग्रसेन जयंती को मनाने की अपील की। वहीं अन्य कार्यकारिणी मे संरक्षक के रूप में जगदंबा अग्रहरि, बहादुर अग्रहरि, वेद प्रकाश, भारत प्रसाद, अनिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, अनिल कुमार, रामकुमार अग्रहरी, भोला अग्रहरि, देवीलाल अग्रहरि, बांकेश्वर अग्रहरि, उप संरक्षक के रूप में अजीत अग्रहरी, कृष्ण गोपाल, हरिराम अग्रहरि, चंद्रशेखर, अरविंद अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, हेमंत अग्रहरि, मंत्री विनय अग्रहरी, शुभम अग्रहरी, दुर्गेश अग्रहरि, शिवशंकर अग्रहरी, कृष्णा अग्रहरी, विक्की अग्रहरि,
सलाहकार मंत्री सुरेंद्र प्रताप अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ हरिद्वार प्रसाद अग्रहरी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र कुमार अग्रहरी, शुभम अग्रहरी, युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रहरी, युवा मंडल महामंत्री मनीष कुमार अग्रहरी को चुना गया ।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस 

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकान के पास सोमवार को सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्यामदेउरवा निवासी बेचू प्रसाद के रूप में हुई।

मृतक के भाई राम सजन प्रसाद ने बताया कि बेचू दो दिनों से लापता था,परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा की शव बेचू का ही है। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हरपुर तिवारी,महराजगंज। श्यामदेउरवा मार्ग पर शनिवार को विकास खण्ड परतावल को के बैरियां के ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर से पुरैना जाने वाली सड़क जर्जर है जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है यह मार्ग मुरकटिया, हरपुर तिवारी, पुरैना, बैजौली, धनहा, पुरैना, मोहम्मदा, पाण्डेय टोला, श्यामदेउरवा को जोड़ता है, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय में हम लोगों की जिंदगी बदतर हो जाती है।

उन्होंने बताया कि डिलेवरी के समय महिलाओं को अस्पताल जाने में पीड़ा का सामना करना पड़ता है, गहरे गड्डों की वजह से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, वहीं कई स्कूलों के वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस क दौरान इरफान शेख, मेराज, सब्बीर शेख, असलम, सोनू, हुसैन, इजराइल,सत्यम,किशन,सैफ,सुहेल समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।