Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

October 6, 2024

नाली का स्लैब टूटने से हो सकती है घटना

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर मुख्य चौराहे पर उत्तर तरफ नाली पर बना स्लैब टूट कर हुआ छतिग्रस्त। शिकारपुर मुख्य चौक पर उत्तर तरफ मोड़ पर नाली का स्लैब टूटने से राहगीरों को परेशानी हो रही है आवागमन के समय राहगीर भयभीत रहते है कि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए यदि जल्द से जल्द इसका निर्माण नहीं कराया गया तो कोई घटना घटित हो सकती है। एक्सइएन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।