Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

November 7, 2024

प्रधान प्रतिनिधि ने छठ पर्व पर ग्रामवासियों तथा माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं दी


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार एवं भैंसा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने हिंदू धर्म के आस्था का पर्व छठ का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने धर्मपुर तथा भैंसा में स्थापित छठ मैया मूर्ति स्थान पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हिंदू धर्म का आस्था का पर्व है। मैं छठ माता से कामना करता हूं कि हमारे सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों की रक्षा करें तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें
इस अवसर पर वशिष्ठ जायसवाल, रामभवन यादव, विनोद तिवारी, धीरज तिवारी, अंगद बारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

पूर्व ग्राम प्रधान ने छठ मैया मूर्ति का खोला पट दी शुभकामनाएं

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धर्मपुर बाजार टोला भैंसा में आज पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलकर सभी ग्राम वासियों को हिंदू धर्म के महापर्व छठ के अवसर पर सभी माताओं एवं बहनों तथा ग्राम वासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं ।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म का छठ पूजा एक महापर्व हो गया है। इस अवसर पर मैं सभी धर्मपुर बाजार एवं भैंसा के ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देता हूं, तथा छठ मैया से कामना करता हूं कि सभी माताओं एवं बहनों की मनोकामना पूरी करें ।इस अवसर पर शिवपरसन, जितेंद्र सिंह, संजय कनौजिया, अवधेश मिश्रा, केदारनाथ पांडेयआदि सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पत्नी ने जताया बेटे सहित जान का खतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासिनी रोशनी खातून ने अपनी एवं अपने बेटे पर पति से जान का खतरा बताया है। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी नबीउल्लाह की पुत्री रोशनी का बिगत 2 वर्ष पूर्व भिटौली उपनगर निवासी सब्बीर से विवाह हुआ था। शुरुआती दौर में पति-पत्नी का संबंध काफी मधुर रहा लेकिन दहेज में बहुत ज्यादा धन एवं सामान न मिलने के कारण घर में सास, ससुर ननद एवं बुआ को यह बात खटकने लगी। धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंध में दूरियां बढ़ने लगी। घर के लोगों ने दहेज एवं साजो समान की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर विवाहिता रोशनी के सास ,ससुर , ननद एवं बुआ सभी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक योजना के तहत रोशनी के पति शब्बीर को विदेश भेज दिया गया । घटना के दिन उसे 3 दिन पहले से भोजन नहीं दिया जा रहा था और उसे सास, ससुर एवं ननद ने घर से निकाल दिया। विवाहिता भिटौली थाने पर घटना की जानकारी लिखित रूप में दी थी। कई बार थाने का चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज भिटौली थाने पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने तहरीर में लिखा है कि मेरा 9 माह का एक बच्चा भी है और हम पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाने के कारण परिवार के सभी लोग एक योजना के तहत मेरी और मेरे बच्चे की हत्या करना चाहते हैं। उसने अपने अपने तहरीर में लिखा है कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर मुझे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सास, ससुर, पति, ननद एवं बुआ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।