Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

November 12, 2024

जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में चोरी की घटना से बच्चों में दहशत

संवाददाता अनिल बोस की रिपोर्ट

गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति इंटरमीडिएट कालेज कल्यानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रात के अंधेरे में चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर निर्माणाधीन पिलरों के छड़ों को काटकर चोरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के गेट का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना से बच्चे और स्कूल प्रशासन दोनों ही डरे हुए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने इस संबंध में पीपीगंज थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यदि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय के गेट पर धरना देने को मजबूर होंगे।