Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

November 25, 2024

विधुत विभाग का चला चेकिंग अभियान,33 लोगों के 16 लाख से ऊपर बकाया।

आर पी पी न्यूज परतावल, महरजगंज
परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना में विधुत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 33 लोगों के सोलह लाख,उन्तीस हजार, छः सौ,चौरासी रुपए बकाया पाया गया।परतावल विधुत उपकेंद्र की टीम आज दिन रविवार को पुरैना गांव में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दस हजार से ऊपर बकायेदारों के 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए।परतावल विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि आगे भी ऐसे ही हर गांव में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमे जिसका भी 10 हजार रुपये से अधिक बकाया पाया गया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा अगर कोई चुपके से कनेक्शन जोड़ता है तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान विधुत विभाग के टीजी टू जुबेर खान,लाइनमैन बेचन यादव,सूरजभान, छोटेलाल उपस्थित रहे।

कलम की ताकत हथियार से बड़ी -सीडीओ-पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ -अपर पुलिस अधीक्षक

-जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
-जनता और प्रशासन के सहयोग में हमेशा तैयार रहता जर्नलिस्ट प्रेस क्लब -अजय


महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में रविवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ मुख्य अतिथि सीडीओ अनुराज जैन ने दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
कलम की ताकत हथियार से बड़ी होती है। पत्रकारों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की महत्ता पर जोर देते हुए, उन्हें अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिकता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए, पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं।पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता समाज को सूचित करने और भ्रष्टाचार को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और संतुलित समाचार प्रस्तुत करने की अपील की। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को दिशा देने में सहायक है।कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने समाज की भलाई और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ऐसा संगठन है जो हमेशा जनता और प्रशासन के लिए कार्य किया है। संरक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी , नवीन सिंह विशेन,संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश मद्धेशिया, अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव ,महामंत्री विनय नायक, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, नवीन मिश्रा, प्रभात जायसवाल, परमेश्वर गुप्ता,अर्जुन कुमार मौर्य, समशुल हुदा खान, आकाश तिवारी, नागेंद्र मोदनवाल,विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह,अमृत जायसवाल , अभिषेक श्रीवास्तव,जय कृष्ण उपाध्याय, राजेश कुमार वैश्य,हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।