Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

November 29, 2024

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से शुरू

भिटौली, महाराजगंज। शिवजपत सिंह शिक्षण संस्थान का 68वां वार्षिकोत्सव समारोह आज 30नवंबर दिन शनिवार को खेल कूद प्रतियोगिता से शुरु होगा। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा होंगे।एक दिसंबर को दिन में खेलकूद व रात्रि में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व दो दिसंबर को सूर्यनारायण सिंह प्रतिमा का अनवारण होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री यशवंत सिंह व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल,एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू होंगे ।दो दिसंबर की रात्रि आठ बजे भोजपुरी गायिका शिल्पी राज व गायक विजय चौहान का कार्यक्रम होगा।यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दी।

चल रहा माइनर नहर के सिल्ट की सफाई

महराजगंज। इस समय माइनर नहरों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है बल्लो गांव के बगल से निकलने वाली बड़ी नहर से लिंक माइनर नहर के सिल्ट की सफाई की जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि दरौली माइनर व शिकारपुर माइनर नहर के सिल्ट सफाई कराई जा रही है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है जल्द से जल्द सफाई करा ली जाएगी।