सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
भिटौली, महाराजगंज। दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयागनगर का 17वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राएं श्रेयांशी,रितिका,दिव्या व अर्चना ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद तेरी वीणा की बन जाऊं तार सरस्वती वंदना संजना,महिबुन,पूजा,पल्लवी ,गोल्डी,सिद्धी,रोशनी तथा स्वागत गीत स्वागतम,स्वागतम कल्याणी ,नेहा,शिवानी,अमृता ,फिरदौस,रिया ने प्रस्तुत कर अतिथिओं का स्वागत किया। बसंत गीत उड़ जाये रे बसंती चुनर सर से गरिमा व रुपा,सामाजिक गीत सुख के सब साथी अंकित कांदू ने प्रस्तुत कर खुब तालिया बटोरी,स्कूल लाइफ नाटक को सबने सराहा,देशभक्ति गीत कृतिका,रुपा,सपना
ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।रिया आर्या के अभिनय धरती को बचाओं जहर से सबने सराहा,नशा मुक्ति ड्रामा पर खुब तालिया बजी,भक्ति गीत ये प्रयागराज है पर अमृता,शिवानी,सपना ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।भक्ति गीत राम आएंगे पर गरिमा,अनामिका,अन्नू ,रितिका,रिया ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको झूमा दिया।अतिथिओं ने
मेधावी छात्र छात्राओं पल्लवी चौहान,श्रेयांश यादव,आराध्या प्रजापति,जान्हवी,अर्पिता गौतम,संजना यादव,आसिफ खान,स्नेहा विश्वकर्मा,हरिकेश यादव,नूरसबा परवीन,दिव्या राय,आसिफ यादव,मोहम्मद कैफ,शाहिन परवीन,आदर्श जायसवाल,तौसिफ,सपना गुप्ता आदि को सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सजय पांडेय ने कहा कि शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है।निर्भय सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा।अतिथियों को संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया।पूर्व प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी,संजय मणि त्रिपाठी,अशोक यादव, विवेक पटेल,कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी,प्रदीप उपाध्याय,ठाकुर प्रसाद रौनियार,भरत शुक्ल,राजेद्र दुबे,गणेश पांडेय,नवीन कुमार पांडेय, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।