Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

February 14, 2025

परतावल में कबाड़ की दुकान पर जीएसटी टीम का छापा

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में स्थित एक कबाड़ कारोबारी की दुकान पर जीएसटी टीम ने वृहस्पतिवार को छापा मारा। इस छापे में बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका है।

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सुनील वर्मा ने बताया कि कबाड़ कारोबारी ने निचलौल क्षेत्र में स्थित पूनम इंटरप्राइजेज से कबाड़ की खरीदारी की थी, लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे गए सामानों का आकलन किया जा रहा है, जिसमें रद्दी कागज, रद्दी लोहा और अन्य सामग्री शामिल है।

जांच पड़ताल के बाद शुल्क जमा कराया जाएगा। कबाड़ कारोबारी पर बड़े पैमाने पर कर चोरी करने का आरोप है, और जांच अभी जारी है। जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र रमन, प्रियंका श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

इस छापे से इलाके के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई बड़े कारोबारी अपनी दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए हैं। जीएसटी टीम ने दुकान के मालिक को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

इस मामले में आगे की जांच जारी है, और जीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से इलाके के कारोबारियों में खलबली मच गई है।