Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

February 18, 2025

परतावल में दो बुलेरो की भिड़ंत, बिजली का खंभा तोड़कर दुकान में घुसी बुलेरो

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर के मुख्य चौराहे पर दो बुलेरो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

कप्तानगंज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी नाली को पार करते हुए बिजली का खंभा तोड़कर श्याम वस्त्रालय में घुस गई। दूसरी बुलेरो गाड़ी निचलौल थाना क्षेत्र के सेखुई से परतावल क्षेत्र में बारात के लिए आई थी और बारात से घर निकले ही थे कि सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।दोनों गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव और अंकित चौरसिया ने जेसीबी की मदद से पलटे हुए बुलेरो को रास्ते से हटाकर बाधित यातायात को सुगम बनाया।

परतावल में मारपीट का मामला गरमाया, राजन मद्धेशिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, समर्थन में आईं सैकड़ो महिलाएं

महराजगंज। परतावल में चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में राजन मद्धेशिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को करीब शाम 5:30 बजे सैकड़ों महिलाओं ने राजन मद्धेशिया के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित उनके घर पर इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया।

महिलाओं ने राजन मद्धेशिया की रिहाई की मांग की और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग राजन मद्धेशिया के समर्थन में हैं, जबकि कुछ लोग सतीश मद्धेशिया के समर्थन में हैं। पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस मामले पर पल-पल नजर बनाई हुई है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।