परतावल के बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा 18 फरवरी 2025 की रात्रि में विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने एक गैस सिलेंडर, एक बड़ा कूकर, दो स्टील के ड्रम और बच्चों के खाने के लिए रखा हुआ राशन चोरी कर लिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयंती प्रसाद ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बारे में उन्हें सुबह में पता चला, जब विद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।