Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

February 19, 2025

परतावल के बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा 18 फरवरी 2025 की रात्रि में विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने एक गैस सिलेंडर, एक बड़ा कूकर, दो स्टील के ड्रम और बच्चों के खाने के लिए रखा हुआ राशन चोरी कर लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयंती प्रसाद ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बारे में उन्हें सुबह में पता चला, जब विद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।

परतावल में मारपीट के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सतीश मद्धेशिया समेत 10 लोग पाबंद

महराजगंज/परतावल। पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। नगर पंचायत परतावल में रविवार की शाम हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष के पति सतीश मद्धेशिया समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया गया है।

मारपीट का वायरल सीसी टीवी फुटेज

इसके अलावा, राजन मद्धेशिया और सभासद पुत्र मंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। राजन मद्धेशिया की जमानत अर्जी एसडीएम ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। उसके बाद किसी ने सोशल मिडिया पर मारपीट के घटना का सीसी टीवी फुटेज वायरल कर दिया था। पुलिस ने जिन दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें सतीश पुत्र तिलकधारी, राजकुमार पाल पुत्र रामनाथ, नागेश कशौधन पुत्र दीनानाथ, देवराज सिंह पुत्र दुलारे, शैली ईदृशी पुत्र सब्बीर, रोशन राजभर पुत्र पलकधारी, मिंटू सिंह पुत्र सीताराम, कमालुद्दीन पुत्र अजाबुदीन, कन्हैया लाल शाहनी पुत्र शिवनाथ और जय सोनी उर्फ जगदंबा पुत्र केदार शामिल हैं। यह खबर RPP NEWS ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी और इसका असर भी देखने को मिला है।