Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

April 22, 2025

जेईई मेन प्रवेश परीक्षा मे प्रतिक ने शानदार सफलता किया हासिल

भिटौली, महाराजगंज। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए कराए गए जेईई मेन 2025 की प्रवेश परीक्षा में परतावल ब्लॉक के धर्मपुर गांव निवासी प्रतीक शर्मा ने 92.8 परसेंटाइल अंक अर्जित कर शानदार उपलब्धि हासिल की है और क्षेत्र में इतिहास रच दिया है।गौरतलब है की डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन द्वारा संदर्भित बीई/ बीटेक कोर्स हेतु आयोजित इस परीक्षा में प्रतीक शर्मा ने ऑल इंडिया लेवल पर 106584 वां रैंक तथा ओबीसी एनसीएल ग्रुप में 34321वां रैंक हासिल की है। शुरू से मेधावी रहे प्रतीक शर्मा की कक्षा छठवी से इन्टर तक की शिक्षा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में हुई है उनकी उपलब्धि पर पिता सुनील शर्मा, माता शीला देवी, बड़े भाई लविश शर्मा, बड़ी बहन खुशबू शर्मा ,दादा राम प्यारे ठाकुर, दादी शांति देवी और क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज की पढ़ाई की प्रशंसा किया है।

विश्व पृथ्वी दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

महाराजगंज। आज दिनांक 22 अप्रैल को टेढी घाट स्थित एक स्कूल स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तरी चौक के क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी सिंह ने उपस्थित लोगों से पृथ्वी के संरक्षण का आवाहन किया उन्होंने पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की अपील उपस्थित सम्मानित ग्रामीण अध्यापक अध्यापिकाओ तथा छात्र-छात्राओं से किया। इसके अतिरिक्त 8 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक चलाए जा रहे वन एवं वन्य जीव सुरक्षा अभियान के क्रम में भी लोगों को जागरूक किया तथा यह अपील किया कि सभी लोग वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित करें इसके लिए सर्वप्रथम वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से वन अग्नि की दुर्घटना न होने दें यदि कोई दुर्घटना होती है तो समय से वन विभाग को सूचित करते हुए अग्नि को बुझाने में सहयोग प्रदान करें जंगल से भटक कर आने वाले वन्य जीवों से छेड़छाड़ ना करें और ना ही उन्हें कोई क्षति पहुंचाएं वन्य जीवों के आबादी में आने की दशा में उन्हें जंगल वापस जाने के लिए सुरक्षित गलियारा दें जिससे वे अपने प्राकृतिक वास में सुरक्षित वापस जा सके। इस दौरान तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

वर्ल्ड अर्थ डे पर दी गई जानकारी

महाराजगंज। 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर दक्षिणी चौक रेंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में जनजागरूकता हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण तथा अर्थ डे के महत्त्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा पर्यावरण को बचाने हेतु उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। इस दौरान वन दरोगा नित्यानंद सहित तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला,27 पर्यटकों की मौत, देशभर में आक्रोश

पहलगाँव। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कई अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “यह जघन्य कृत्य मानवता पर हमला है। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी।” उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। गृहमंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए सीधे श्रीनगर रवाना हो गए हैं। वहां वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। शाह ने कहा, “इस हमले के गुनहगारों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हें उनके अपराध की कड़ी सजा दी जाएगी।” इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड ‘द रजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) ने ली है। सुरक्षाबलों ने हमले के बाद पहलगाम और आसपास के इलाकों को घेर लिया है। सेना के हेलिकॉप्टर से लगातार निगरानी की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से संपर्क कर घटनास्थल की जानकारी ली है और सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विपक्ष ने भी इस हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह हमला बेहद कायराना और दिल दहला देने वाला है। सरकार को अब जवाबदेही लेते हुए सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। देश को झूठे दावों की नहीं, ठोस सुरक्षा रणनीति की जरूरत है।” पूरे देश में इस आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है और लोग सरकार से कड़े कदमों की मांग कर रहे हैं।

(यह developing story है, अपडेट जारी रहेगा)