परतावल में कुपोषण मुक्ति अभियान: सैम एवं मैम योजना से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार
परतावल/महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में विशेष बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें अतिरिक्त अनाज और पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मदद से निगरानी की जा रही है।
डॉक्टर एमपी सिंह के अनुसार, अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य बच्चों की तुलना में अधिक खाद्यान्न दिया जाता है, जिसमें गेहूं दलिया, चावल, दाल, और खाद्य तेल शामिल हैं। इससे बच्चों में कुपोषण दूर करने में मदद मिलती है और उन्हें भरपूर पोषण मिलता है।