Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

2025

परतावल में कुपोषण मुक्ति अभियान: सैम एवं मैम योजना से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार

परतावल/महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में विशेष बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें अतिरिक्त अनाज और पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मदद से निगरानी की जा रही है।

डॉक्टर एमपी सिंह के अनुसार, अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य बच्चों की तुलना में अधिक खाद्यान्न दिया जाता है, जिसमें गेहूं दलिया, चावल, दाल, और खाद्य तेल शामिल हैं। इससे बच्चों में कुपोषण दूर करने में मदद मिलती है और उन्हें भरपूर पोषण मिलता है।

धरमपुर चौराहे पर व्यापारियों ने हाइमास्ट लगाने की मांग की


भिटौली, महाराजगंज। उपनगर भिटौली के समीप धरमपुर चौराहे पर व्यापारियों ने हाइमास्ट लगाने की मांग की। धर्मपुर चौराहे के व्यापारियों ने बताया कि जब बिजली चली जाती है तो पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। राहगीरों को भी आने जाने में काफी असुविधा होती है। व्यापारियों ने बताया कि बहुत पहले एक बार विधायक निधि से हाइमास्ट लगा हुआ था लेकिन जब गोरखपुर महाराजगंज मार्ग का चौड़ीकरण हुआ तब उसी दौरान पोल को हटाना पड़ा। उसके बाद दोबारा हाइमास्ट लग नहीं पाया। कई बार धर्मपुर चौराहे पर अंधेरे के कारण चोर भी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। धर्मपुर चौराहे के व्यापारी अमानुल्लाह सिद्दीकी, गोल्डन वर्मा, अजय यादव, महेंद्र जायसवाल, रोहित आर्य, कुंदन जायसवाल, कामरान सिद्दीकी, लालचंद गुप्ता, त्रिलोकी जायसवाल, वीरेंद्र सोनी आदि लोगों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही हाइमास्ट लगाने की मांग की।

रेस्टोरेंट का फीता काट कर विधायक ने किया उद्घाटन

पनियरा,महाराजगंज । पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा के चौरी तिराहे पर नवें वर्ष की मंगल वेला पर क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने द स्टार ढाबा का फीता काट कर उद्घाटन किया।और कहा कि रोजगार आय का प्रमुख साधन है । रोजगार हर व्यक्ति को करना चाहिए । रोजगार से आदमी असीमित धन कमा सकता है । रोजगार जितना बढ़ेगा उतना ही आय बढ़ेगी । बेरोजगार होकर घूमने से अच्छा है आदमी कोई रोजगार कर लें आज के दौर में फास्ट फूड की मांग बढ़ गयी है । फास्ट फूड का रोजगार कम पूंजी में सबसे अच्छा रोजगार है । जिसके लिए ढाबा के संचालक अहसानुल हक के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान उनके साथ ब्लाक प्रमुख पनियरा वेदप्रकाश शुक्ल , भाजपा के जिला महामंत्री बबलू यादव ,योगी यादव , मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा , राजेश पाल ,सगीर अहमद , शिवकुमार यादव , रविन्द्र यादव रमेश यादव , अष्टभुजा अग्रहरी , अवधेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।