पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में श्री बाला जी सेवा मंडल पीपीगंज के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घाटा मेहदीपुर श्री बाला जी महराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा मुख्य चौराहे (फलमंडी)से निकलकर राम नगर दुर्गा मन्दिर,भेलीमंडी,पशु बाजार तिराहा,मुख्य चौराहा,प्रभा तिराहा,टीचर कॉलोनी, शिव मंदिर से भ्रमण करते हुए वापस अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई।
शोभायात्रा में रथों पर सुन्दर और मनमोहन झांकी सजाई गई थी जो कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा रही थी,सुंदर भजनों पर लोगो का भाव भिवोर होकर नृत्य करना एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी,अबीर गुलाल उड़ाकर यह भी संदेश दिया गया की होली भी नजदीक है,शोभायात्रा में शामिल सभी स्त्री बच्चे और पुरुष अपने हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे और बालाजी महाराज का गुणगान कर रहे थे।किन्नर समाज के लोगो का भी इस कार्यक्रम में सहभागिता रही। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, शनि जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह मन्टू, पीएन श्रीवास्तव, राजू मद्धेशिया, गणेश मद्धेशिया, मनमोहन अग्रहरि मनोज अग्रहरि, सीपू अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, संदीप अग्रहरि सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे।