बेटियों की सुरक्षा होनी चाहिए अपराधी जेल में होना चाहिए
भिटौली, महराजगंज। कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। रविवार की शाम तुलसीपुर के युवाओं ने तुलसीपुर चौराहे से धर्मपुर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। कैंडल मार्च में सभी युवाओं ने हाथ में कैंडल लेकर प्रदर्शन किया। सुरज शुक्ला ने कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। रमेश कन्नौजिया ने कहा कि जो लोगों को जिंदगी देने की काम कर रहे हैं, उनके साथ ऐसा कृत्य घिनौना अपराध है। अबरार खां ने आरोपित के फांसी की सजा की मांग की।
युवा हाथों मे महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए,अपराधी सीधे जेल में होना चाहिए, अपराधियों को फांसी दो लिखी तख्तियां लिए थे।सूरज शुक्ला, आनंद शुक्ल, संतोष शुक्ल, केदार शर्मा,अबरार खां,सहगल खां, प्रिंस उपाध्याय, रंजीत प्रजापति, रामनाथ प्रजापति, वकील प्रजापति,डा.अख्तर,डा.मेहताब, विवेक यादव,मनोहर यादव, मोनू यादव,अरशे आलम, सज्जन प्रजापति, डा.मेहताब,देवांश शुक्ल,पवन यादव,सत्यम शुक्ल, रोहित जायसवाल, आफताब अहमद,खुशबुददीन, मौलाना नौशाद,विवेक यादव,रामहरि यादव, प्रियांशु शर्मा,इस्माइल,आयत शेख, आदि युवा मौजूद रहे।