Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

अभद्र टिप्पणी के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज। दिनांक 24 अगस्त को गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महाराजगंज को सौंपा। बताते चलें कि पैगंबर ए इस्लाम की शान में महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका स्थित पांचवाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरि महाराज नामक व्यक्ति द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की इसके बाद पूरे देश एवं विश्व के मुसलमानों में गहरी आक्रोश व्यक्त हो गया लोगों द्वारा लगातार उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया जाने लगा लेकिन महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दो जनपदों में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उक्त व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं करने से लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं ऐसे में भारत में शरारती तत्व जो कि भारत के शांति के दुश्मन है जिसमें से यह व्यक्ति भी एक है जो की सामाजिक सौहार्द को तोड़ना चाहता है और भारत के विकास में शांति और अराजकता का रोड़ा डालना चाहता है। इन भारत विरोधी व्यक्तियों को परास्त करने हेतु किसी भी धर्म विशेष के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी करने वाले करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अति आवश्यक है। मौजूद लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को रामगिरि महाराज को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश देने का अनुरोध किया है ताकि लोगों का गुस्सा शांत हो और दोषी व्यक्ति को उसके घृणित कृत्य की सजा मिले और भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके। ज्ञापन देने वाले मोहम्मद एजाज हुसैन अमजदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *