RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट सहजनवां तहसील प्रभारी
गोरखपुर। बढ़या कोठा तुरकौलिया में राप्ती नदी पर बना बाँध तेजी से कटने से ग्रामीण भयभीत है।वहीं लगातार बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया बाढ़ ड्रेनेज विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। तुर्कवलिया गांव के सामने कटान की गति बहुत तेज है।बाढ़ ड्रेनेज विभाग द्वारा मिट्टी की बोरियां भरकर, पेड़ों की डालियां डालकर और बाँस की पेटियां बनाकर बचाव का प्रयास किया जा रहा है।अगर कटान नहीं रुका तो जिले के बड़े भूभाग पर 1998 जैसी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है लेकिन कटान की गति चिंताजनक है। मौके पर मौजूद बाढ़ ड्रेनेज विभाग के जे ई त्रिदेव ने बताया कटान को रोक दिया गया है स्थिति अब सामान्य है।