Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता तथा कार्य संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। शोध विषय पर श्रीमती जागृति विश्वकर्मा को शिक्षाशास्त्र विषय में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर, द्वारा शोध उपाधि प्राप्त हुई। इनका शोध कार्य एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर के शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में, जिनका यह प्रथम शोध निर्देशन कार्य रहा है, जो कि कुशलता पूर्वक पूर्ण हुआ है। इनके शोध कार्य से इनकी माता श्रीमती रीता विश्वकर्मा ,जो कि जूनियर हाई स्कूल कप्तानगंज, कुशीनगर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं तथा पिता वशिष्ठ प्रसाद विश्वकर्मा ,जो दूरसंचार विभाग से जे.ई. के पद से सेवानिवृत हैं,वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं। वर्तमान में श्रीमती जागृति, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग मे कार्यरत हैं। अपने शोध कार्य के अंतर्गत इन्होंने गोरखपुर जनपद के सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता तथा उनके कार्य संतुष्टि का अध्ययन किया है। जिसमें इन्होंने निष्कर्ष के रूप में, गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की शिक्षण प्रभावशीलता, सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों से अधिक पाया है तथा गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की कार्य संतुष्टि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों से कम पाया है । अपने शोध कार्य के निष्कर्षों के आधार पर इन्होंने यह सुझाव दिया है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के कार्य प्रणाली एवं गैर शैक्षणिक कार्यों को नियंत्रित करके उनके शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सरकार द्वारा इनके सेवा नियमावली में परिवर्तन करके गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की कार्य संतुष्टि को बढाया जा सकता है। इनके इस उपलब्धि पर विवेक विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, प्रो.ईश्वर शरण विश्वकर्मा, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. राजेश कुमार सिंह, श्रीमती निधि राय,श्याम सिंह, डा.त्रिभुवन मिश्रा, डा. संजय कुमार त्रिपाठी, डा.अखण्ड प्रताप सिंह एवं डा.सरिता सिंह आदि शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *