Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

नेशनल प्राईड अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गायघाट, गोरखपुर में निर्मला देवी पुरस्कार के लिए निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डॉ .आनन्द कुमार उपाध्याय ने छात्र – छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है इसलिए हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों को अपने आहार में शामिल करें और फास्टफूड से दूर रहें अन्यथा अपने लक्ष्य से पीछे रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश और भारत सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक प्रदीप गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सामान्य ज्ञान परीक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डी.ए. वी. कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. चन्द्रभूषण मौर्य ने बच्चों को भारतीय संस्कारों से परिचित कराया।निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के संस्थापक डॉ आनन्द कुमार उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रु, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रु तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1001रु रुपये पुरस्कार स्वरुप नकद धनराशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिया गया।प्रतियोगिता में नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही साथ एच. पी. डिफेंस एकेडमी, जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, आत्मदीप विद्यालय, न्यू एंबियंस, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, द पिलर पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एन.पी.ए. सीनियर सेकन्ड्री स्कूल की पायल निषाद ने प्रथम स्थान, एवं एच. पी. डिफेंस एकेडमी के सम्मान कुमार ने द्वितीय स्थान तथा जी. एन. पब्लिक स्कूल के अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में द पिलर पब्लिक स्कूल की सुविज्ञा शुक्ला ने प्रथम स्थान, एन. पी. ए. की अन्नू साहनी ने द्वितीय स्थान तथा ’राज साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, उपप्राचार्या रेनुलता सिंह, हर्ष शाही, करन सिंह, कुमारी मुस्कान, मानक मिश्रा, ताशनीय अख्तर, अंशिका पाण्डेय, वंदना शक्ला, अंशु सिंह, प्रिया पाण्डेय आदि अध्यापकगण और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *