RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट
सिटी गोरखपुर। नवरात्रि भारतीय हिंदू संस्कृति के प्रसिद्ध त्योहार में से एक हैं। नौ दिनों तक मनाए जाने वाला यह त्यौहार माता रानी दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजन ,अर्चन से प्रारंभ होता है। आज इस अवसर पर माता दुर्गा की आराधना कर श्री राघव शाखा की बहनों द्वारा माता रानी के कीर्तन और भजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया।जिसका शुभारंभ माता ललिता सिंह के द्वारा मां को चुनरी और पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात हमारे संगठन की बहनों को चुनरी रूपी प्रसाद से सम्मानित किया गया , यह बाते श्री राघव शाखा की अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने बताया। यह नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है,यह त्यौहार मां शैलपुत्री के पूजन अर्चन से प्रारंभ होता है। नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है ।नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म का सबसे लंबा चलने वाला 9 दिनों का त्यौहार है।यह त्यौहार माता रानी दुर्गा को समर्पित है।आज हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया कि समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगी। महिलाओं के स्वालंबन, सशक्तिकरण और रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगी।लैंगिक ,असमानता, छुआछूत दहेज प्रथा,बाल विवाह ,अशिक्षा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना योगदान देगी। ने बताया कि आज की परिवेश में हमारे युवा पीढ़ी पुरानी विरासत और परंपरा को भूलती जा रही है, हम लोग युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते है।तान्या जैसवाल ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार माता दुर्गा की पूजन ,अर्चन से प्रारंभ हुआ।आज हम लोगों ने इस नवरात्रि के अवसर पर हमारी बहनों ने जो श्रद्धा दिखाई उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।आज मुझे यह काफी गर्व महसूस हो रहा था कि अपनी बहनों की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में वैष्णवी सिंह, सुधा रानी,मीरा,किरण ,मीनाक्षी,कंचन, मंजू, काजल, अर्चना, संगीता, सरिता, विनोद सिंह, शोभित श्रीवास्तव ,शशांक, शांतनु आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद से हुआ।कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों का आभार श्वेता सिंह ने वयक्त किया गया।