Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

पत्नी ने जताया बेटे सहित जान का खतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासिनी रोशनी खातून ने अपनी एवं अपने बेटे पर पति से जान का खतरा बताया है। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी नबीउल्लाह की पुत्री रोशनी का बिगत 2 वर्ष पूर्व भिटौली उपनगर निवासी सब्बीर से विवाह हुआ था। शुरुआती दौर में पति-पत्नी का संबंध काफी मधुर रहा लेकिन दहेज में बहुत ज्यादा धन एवं सामान न मिलने के कारण घर में सास, ससुर ननद एवं बुआ को यह बात खटकने लगी। धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंध में दूरियां बढ़ने लगी। घर के लोगों ने दहेज एवं साजो समान की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर विवाहिता रोशनी के सास ,ससुर , ननद एवं बुआ सभी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक योजना के तहत रोशनी के पति शब्बीर को विदेश भेज दिया गया । घटना के दिन उसे 3 दिन पहले से भोजन नहीं दिया जा रहा था और उसे सास, ससुर एवं ननद ने घर से निकाल दिया। विवाहिता भिटौली थाने पर घटना की जानकारी लिखित रूप में दी थी। कई बार थाने का चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज भिटौली थाने पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने तहरीर में लिखा है कि मेरा 9 माह का एक बच्चा भी है और हम पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाने के कारण परिवार के सभी लोग एक योजना के तहत मेरी और मेरे बच्चे की हत्या करना चाहते हैं। उसने अपने अपने तहरीर में लिखा है कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर मुझे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सास, ससुर, पति, ननद एवं बुआ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *