महराजगंज। इस समय माइनर नहरों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है बल्लो गांव के बगल से निकलने वाली बड़ी नहर से लिंक माइनर नहर के सिल्ट की सफाई की जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि दरौली माइनर व शिकारपुर माइनर नहर के सिल्ट सफाई कराई जा रही है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है जल्द से जल्द सफाई करा ली जाएगी।