पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और ठेलेवालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में सड़कों पर दुकानें सजाना और ठेले लगाना आम बात हो गई है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए जगह कम पड़ जाती है। व्यस्त समय में जाम लगने की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस प्रशासन की उदासीनता और सख्ती की कमी के चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाना और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाना जरूरी है।