Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

80 बकायदारों के काटें कनेक्शन, चार के खिलाफ दी गई तहरीर

सिसवा बाजार/महराजगंज। शनिवार को सिसवा उपकेंद्र अंतर्गत सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 90 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल बकाए में काटने के साथ ही छः लाख 20 रूपये की राजस्व वसूली की गई।

बिजली का बकाया बिल जमा कराए जाने को लेकर शासन ने ओटीएस लागू कर दिया है। इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिल भुगतान करने में कतरा रहे हैं। इसको लेकर विभाग लगातार बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं पर कोई असर नही पड़ है। जिसकों लेकर शनिवार को उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में नगर व देहांत क्षेत्र में 90 बकायदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए। जबकि एक लाख के अधिक बकाया होने के कारण सिसवा कस्बे में सात व बरवाकला में दो उपभोक्ताओं का तार व मीटर को जब्त कर लिया गया। और 50 हजार से बड़े 2349 बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई। अगर ऐसे उपभोक्ताओं ओटीएस का लाभ नही लेते है तो इनपर भी कार्यवाही की जाएंगी। विद्युत अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली जोड़कर चला रहे चार उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई है। इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ओटीएस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। इसमें अब लोगों को अधिभार में 10 प्रतिशत कम छूट मिलेगी। अब एक किलोवाट के कनेक्शन पर 60 प्रतिशत और दो किलो वाट के कनेक्शन पर 50 प्रतिशत अधिभार छूट मिलेगी। इसके बाद भी बड़े बकायेदार पंजीकरण नहीं करा रहे। ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने की योजना बनाई गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *