निचलौल। उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मण्डल द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में निचलौल ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधानों का चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आधारित प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, 1947 की धारा 95 ( 1 ) ( छ ) के प्राविधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना , प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी दी गई तथा महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में विशेष रूप से जागरूक किया गया।
इस मौके पर बीडीओ श्रीमती शमां सिंह, एडीओ पंचायत विनय पाण्डेय, एडीओ एजी जगत नारायण प्रजापति, ग्राम प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, नीरज पटेल, रामनिधि पटेल, अब्दुल अलीम, गिरीश पांडेय, आनंद कुमार, धनंजय कसौधन, संतोष मद्धेशिया, अरविंद कुशवाहा, रमेश लाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।