Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

जूनियर एक्सलेंट अवार्ड से सम्मानित हुई नीतू, सबने सराहा

भिटौली, महाराजगंज।दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की आठवीं कक्षा के अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत नीतू मौर्या ने अपने कक्षा वर्ग के कुल88 छात्र व छात्राओं में वार्षिक प्रगति परीक्षा में सर्वाधिक अंक 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है।संस्था ने इस मेधावी छात्रा को जूनियर एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित कर मान बढ़ाया है।उन्हें इस उपलब्धि के लिए गोल्डमेडल, प्रशस्ति पत्र व ग्रैंड होम किट प्रदान किया है। इस मौके पर संस्था के संरक्षक राजेश त्रिपाठी, शैक्षणिक प्रभारी मनमीत कुमार पटेल, के एस एस प्राथमिक अनुभाग की प्रधानाचार्या सीमा पाण्डेय ,गेस्ट टीचर अम्बरीश धर दुबे, वरिष्ठ शिक्षक डी एन त्रिपाठी सहित सुमित्रा वर्मा, नेहा मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *