महाराजगंज। 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर दक्षिणी चौक रेंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में जनजागरूकता हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण तथा अर्थ डे के महत्त्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा पर्यावरण को बचाने हेतु उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। इस दौरान वन दरोगा नित्यानंद सहित तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।