भिटौली, महाराजगंज। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए कराए गए जेईई मेन 2025 की प्रवेश परीक्षा में परतावल ब्लॉक के धर्मपुर गांव निवासी प्रतीक शर्मा ने 92.8 परसेंटाइल अंक अर्जित कर शानदार उपलब्धि हासिल की है और क्षेत्र में इतिहास रच दिया है।गौरतलब है की डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन द्वारा संदर्भित बीई/ बीटेक कोर्स हेतु आयोजित इस परीक्षा में प्रतीक शर्मा ने ऑल इंडिया लेवल पर 106584 वां रैंक तथा ओबीसी एनसीएल ग्रुप में 34321वां रैंक हासिल की है। शुरू से मेधावी रहे प्रतीक शर्मा की कक्षा छठवी से इन्टर तक की शिक्षा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में हुई है उनकी उपलब्धि पर पिता सुनील शर्मा, माता शीला देवी, बड़े भाई लविश शर्मा, बड़ी बहन खुशबू शर्मा ,दादा राम प्यारे ठाकुर, दादी शांति देवी और क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज की पढ़ाई की प्रशंसा किया है।