गोरखपुर। झगहां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में दीपक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी और घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ उचित कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।