भिटौली, महराजगंज। होली,ईद त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार भिटौली थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला l पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व लक्ष्मीपुर देउरवा,सिसवा मुंशी,बरियारपुर,डेरवा,तरकुलवा तिवारी,बभनौली और सोहरौना तिवारी में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान उप निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह,सूर्य प्रकाश पांडेय,भानु प्रताप मौर्या,लवकुश सिंह,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,सोनू यादव,आयुष यादव,चंद्र प्रकाश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री मौजूद रहे।