महाराजगंज। 16 दिनों के अंदर हिंदू पुराणों के अनुसार मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा समाप्त होने के पहले पितरों के अच्छे फल प्राप्ति के लिए जिन लोगों के मृत्यु हो जाती है जो पृथ्वी लोक में वास करते हैं उसे दौरान उनका श्राद्ध और पिंडदान करके शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए गया में जाकर पिंडदान किया जाता है कि उनको आसानी से मुक्ति मिल सके गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो पितरों को तर्पण कर पिंडदान किया जाता है पुणे स्वर्ग लोक में आसानी से स्वर्ग जाने का रास्ता मिल जाता है आज ग्राम सभा आगया के रमाकांत मौर्य ने भी अपने पितरों को मोक्छ प्राप्ति के लिए पुरे गाँव मे घूम सभी पितरो अहावन कर को गाजे बाजे के साथ ग्रामसभा के रंगीलाल उमेश चंद शिवरतन शत्रुजीत प्रेम जयगोपाल शिवगोपाल दीपक चंद सतीश चौधरी अरविन्द साहनी श्यामचरन अन्य लोगो ने पुरे गाँव मे घूम कर उनको गया के लिए किये गए प्रस्थान।