नूर मोहम्मद
सम्मानित हुआ मेधावी,सराहे गए पालनहार
भिटौली, महाराजगंज। अखिल भारतीय स्तर पर आईआईटी, जेईई, नीट एवं फाउंडेशन कोर्स की सुव्यवस्थित तैयारी करा सफलता दिलाने के लिए ख्यातिप्राप्त फिजिक्स वाला संस्था के गोरखपुर ब्रांच द्वारा मेधावियों के लिए आयोजित ऑनलाइन इंटरव्यू में 100 प्रतिशत एआईआर रैंक हासिल कर खुटहा बाजार निवासी राजन गुप्ता के पुत्र एवं दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा के हाईस्कूल के छात्र अंकित कान्दू ने सफलता का स्वर्णिम पताका लहरा कर इतिहास रच दिया है।पीडब्ल्यू विद्यापीठ बैंक रोड गोरखपुर द्वारा पीडब्ल्यूएन सैट 2024 की तीन चरणों में आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में अंकित ने लेवल 1व2 में ए ग्रेड तथा ऑनलाइन इंटरव्यू में 100 प्रतिशत एआईआर रैंक प्राप्त कर संस्था व जिले का मान बढ़ाया है। फिजिक्स वाला की ओर से अब इन्हें इंटरमीडिएट स्तर तक एकेडमिक के साथ-साथ नीट में प्रवेश हेतु निश्शुल्क ऑफलाइन तैयारी कराई जाएगी। इस सफलता पर उपेंद्र मिश्र, जितेंद्र मिश्र,राजेश त्रिपाठी, करुणा मणि पटेल, मनमीत पटेल,राजेश तिवारी, महेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र कुमार,श्रवण विश्वकर्मा, रमेशचंद पटेल, प्रदीप वर्मा,दीनानाथ त्रिपाठी,नेहा पटेल, ऊषा सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह,राहुल साहनी,अनिल त्रिपाठी, जगन्नाथ विश्वकर्मा,गंगेश वर्मा,जिब्रील अली खान, विमलेश पांडेय,अमित यादव,विशाल यादव,रिद्धि मद्धेशिया, नेहा मद्धेशिया,सुमित्रा वर्मा,अमृता पांडेय,पूजा गिरी,प्रेमलता यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।