सिसवां मुंशी, महाराजगंज। घुघली क्षेत्र के गंगराई में स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज का 20वां वार्षिकवोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेधा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं वंदन गीत से किया गया घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में मेधा सम्मान समारोह के द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अपने कार्यक्रम से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अकरम की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिकवोत्सव सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एक कर्मचारी उपस्थित रहे।