Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

माता दुर्गा के नौ स्वरूप का विशेष महत्व, आज की महिलाओ का समाज के हर क्षेत्र भागीदारी: विजय प्रभा जी मिश्रा को ( राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला ब्राह्मण प्रकोष्ठ )

ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता, संप्रभुता और संस्कृति को कायम रखने हेतु पूजा, अर्चन भजन, कीर्तन का आयोजन

ब्राह्मण समाज महिला संगठन गोरखपुर की बहनों ने जटाशंकर मंदिर ,धर्मशाला बाज़ार पर किया माता रानी का आवाहन

सिटी गोरखपुर। नवरात्रि के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना कर कार्यक्रम माता रानी के कीर्तन और भजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ हमारी बहनों द्वारा मिलकर मनाया गया।
जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज विजय प्रभा मिश्रा के द्वारा मां को चुनरी और पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात हमारे संगठन की
माता तुल्य बड़ी दीदी पुष्पा मिश्रा द्वारा सभी बहनों को चुनरी रूपी प्रसाद से सम्मानित किया गया। विजय प्रभा मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहारहै ।यह त्यौहार मां शैलपुत्री के पूजन अर्चन से प्रारंभ होता है। नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है ।नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म का सबसे लंबा चलने वाला 9 दिनों का त्यौहार है।यह त्यौहार माता रानी दुर्गा को समर्पित है।आज हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया कि समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगी। महिलाओं के स्वालंबन, सशक्तिकरण और रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगी।लैंगिक ,असमानता, छुआछूत दहेज प्रथा,बाल विवाह ,अशिक्षा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना योगदान देगी। राष्ट्रीय सदस्य पुष्पा मिश्रा ने बताया कि आज की परिवेश में हमारे युवा पीढ़ी पुरानी विरासत और परंपरा को भूलती जा रही है, हम लोग युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ. ऋचा पांडेय ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार माता दुर्गा की पूजन ,अर्चन से प्रारंभ होता है।आज हम लोगों ने इस नवरात्रि के अवसर पर हमारी बहनों ने जो श्रद्धा दिखाई उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।हमारी प्रदेश सचिव आभा पांडे की उपस्थित खली। आज मुझे यह काफी गर्व महसूस हो रहा था कि अपनी बहनों की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नीलम दूबे ,सीमा पाण्डे ,पूनम मिश्रा , नीलम तिवारी, दया रानी मिश्रा, संध्या त्रिपाठी, गीता पाठक, अंजली त्रिपाठी,अरुणा ,ज्योति , भारती वंदना पाण्डे,प्रशस्ति, अंकिता मिश्रा, मैत्री,वंशिका मिश्रा, रजनी, रूपा,दीपशिखा पाण्डे, अंजलि मिश्रा, गीता त्रिपाठी और अन्य बहनें शामिल थीं।कार्यक्रम का आरम्भ माता रानी के भजन और कीर्तन से हुआ जो अतुलनीय था।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद से हुआ।कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों का आभार विजयप्रभा ने वयक्त किया गया।

कर्मयोगियों को मिला शास्त्री कर्मयोगी सम्मान डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी को मिला शास्त्री महा कर्मयोगी रत्न सम्मान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट और नेचुरल रिसोर्सेस सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन द्वारा हमारे प्रिय देशभक्त और महान नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में, संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान आयोजन को होटल विवेक, बैंक रोड गोरखपुर में किया गया। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और उन संगठनों को समर्पित किया जिन्होंने समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव से सेवा कर उत्कृष्ट योगदान दिया है।श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, सत्यनिष्ठा, और कर्मयोग की भावना का सम्मान करते हुए, यह पुरस्कार उनके विचारों और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। इस सम्मान का उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा में लगे हुए हैं और देश को प्रगति की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट विगत कई वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, एवं समाजिक कार्यों को करता आ रहा हैं और समय समय में अच्छे कार्य करने वाले कर्मयोगी को सम्मानित भी करता रहा हैं उसी क्रम में एक नए रूप में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, समाजिक जागरूकता से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. रूप कुमार बनर्जी को विगत 34 वर्षों से अनवरत प्रतिदिन पांच मरीजों की निशुल्क चिकित्सा तथा अब तक 83 बार रक्तदान करने पर शास्त्री मा कर्मयोगी रत्न सम्मान तथा डॉ. संदीप श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, डॉ.पवन कुमार मिश्रा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. निशा, डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा, सुयश भट, स्निंग्धा चटर्जी, श्वेता जोनशन,डॉ. अमित कुमार, एकता सेवा संस्थान, फ्राइडे फॉर फ्यूचर, रक्तवीर युवा क्लब, शुक्ला एंड एसोसिएट को शास्त्री कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, प्रोफेसर डॉ. गोविन्द पाण्डे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. गोपाल प्रसाद विभागध्यक्ष, राजनीतीशास्त्र, विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय , डा.रूप कुमार बनर्जी वरिष्ठ समाज सेवी एवं होमियोंपैथिक चिकित्सक एवं डॉ. जीतेन्द्र पाण्डेय प्रोफेसर रसयान विज्ञान सेंटएंड्रयूज कॉलेज के हाथों मिला। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आरम्भ एवं समापन सूत्रधार के रूप ने निभाकर किया। सभी कर्मयोगियों में एक अलग उत्साह एवं जोश दिखा की आगे भी समाज एवं प्रकृति के प्रति कुछ करते रहेंगे और अंत में पर्यावरण एवं समाज को अच्छा बनाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्याकी, डॉ प्रशांत, सुमित श्रीवास्तव, वैशाली सिंह, डॉ. अनिल योगी, देवेंद्र शुक्ला, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गोरखपुर की अनुष्का सिंह ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

RPP NEWS GORAKHPUR

ब्यूरो गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल से दिग्विजय नाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें एक गोल्ड और एक कांस्य पदक प्राप्त किया । पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अनुष्का सिंह स्वर्ण पदक तथा आकांक्षा कुशवाहा कांस्य पदक तथा अखिलेश पांडेय का भी प्रदर्शन बढ़िया रहा । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सचिव लालदेव यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया और मुख्य प्रशिक्षक आदित्य जायसवाल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता अनुष्का सिंह एस जी एफ आई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी । इस दौरान दीपक गुप्ता, कौशल कुमार, सिमरन, सुष्मिता, घनश्याम, बालकेश , रणविजय, राकेश शुक्ला, विजय, चंदा, दुर्गेश आदि लोग ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

खजनी कस्बे में हुआ गरबा नृत्य का हुआ आयोजन डांडिया नृत्य में घंटों थिरकती रहीं युवतियां एंव महिलाएं, खुब किया धमाल

RPP NEWS GORAKHPUR

खजनी गोरखपुर। कस्बे में स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में सामुहिक गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल युवतियों, महिलाओं एवं छात्राओं ने भक्ति गीतों की धुनों पर घंटों तक नृत्य किया। इस दौरान नवरात्र पर आधारित क्विज (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) तथा भक्ति गीतों के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आयोजिकाओं प्रतिभा गुप्ता और मीना उपाध्याय ने बताया कि शहर में विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा नवरात्र में सामुहिक डांडिया नृत्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, गरबा नृत्य मां दुर्गा की उपासना के लिए किया जाने वाला गुजरात राज्य का पारंपरिक लोक नृत्य है। पहली बार खजनी कस्बे में इसका सामुहिक आयोजन किया गया है, महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने और मुखर अभिव्यक्ति के लिए लोगों के उत्साह को देखते हुए अब इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।कार्यक्रम में लोकगायिका रानी पटवा, शीला श्रीवास्तव, किरन गुप्ता, साक्षी गुप्ता, श्रेया गुप्ता, रूबी सिंह, छाया वर्मा, अंजू गुप्ता,नीलम गुप्ता,नेहा मद्धेशिया, अवन्तिका,
कविता, दिव्या कन्नौजिया,
सोनी कन्नौजिया, अंशिका सिंह, सौम्या, शिवांगी, हर्षिका
समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

नहाने जा रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास चीख सुनकर परिवारजनों के पहुंचने पर आरोपित फरार

RPP NEWS GORAKHPUR

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। युवक की अश्लील हरकतों से परेशान हो चुके परिवारजनों ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। युवती के लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि वह गांव के निवासी सागर के पुत्र मगन कुमार की अश्लील हरकतों से परेशान हो गई है। युवक आए दिन उसके साथ जोर जबरदस्ती और गंदी हरकतें करता रहता है। परिजनों के दिलाशे और लोक लाज के भय से वह अब तक शांत रही, किंतु आज रविवार को सुबह युवक ने सारी हदें पार कर दी। युवती को नहाने के लिए जाते हुए देखकर अचानक वहां पहुंचे युवक ने उसे जबरन गोद में उठा लिया और दबोच कर उसे एकांत स्थान की ओर दुष्कर्म की नियत ले जाने लगा। मौका मिलते ही युवती ने शोर मचाया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़ पड़े लोगों को अपनी ओर आते देख कर मनचला युवक युवती को छोड़ कर भाग गया। युवक के दुस्साहस और अश्लील हरकत को देख लड़की के पिता हैरान रह गए।
परिवार के लोगों के साथ खजनी थाने में पहुंची युवती ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती के बयान और महिला अपराध के मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

गोरखपुर में वैन ह्यूसेन, एलेन सौली और रीबाक के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

हेड सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर में फैशन के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। शहर के मेडिकल रोड स्थित एचएन सिंह चौराहे पर आदित्य बिरला ग्रुप के लोकप्रिय ब्रांड्स वैन ह्यूसेन, एलेन सौली और रीबाक के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर इन शोरूमों का उद्घाटन किया।इस शोरूम में पुरुषों के कपड़ों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। विंटर कलेक्शन के साथ ही शादी के सीजन के लिए भी कई आकर्षक डिजाइन के सूट और कैजुअल ड्रेस मौजूद हैं। फ्रेंचाइजी ओनर गौरव बरनवाल ने बताया कि दीपावली की खरीदारी के लिए विशेष कलेक्शन भी लाया गया है।महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल रोड गोरखपुर का उभरता हुआ बाजार बन चुका है। ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के शोरूम खुलने से लोगों को अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।शोरूम में ग्राहकों को त्योहारों के मौके पर विशेष ऑफर और छूट भी दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में आदित्य बिरला ग्रुप के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए जीआरपी के द्वारा चलाया गया जन जागरूकता अभियान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। रेलवे ट्रैक पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उप महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रयागराज राहुल राज और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन आनंद नगर,बृजमनगंज और उस्का के आसपास क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए जागरूक किया है।पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी थाना आनंद नगर प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर होने वाली छेड़छाड़ से कितना बड़ा खतरा पैदा होता है। उन्होंने ग्रामीणों को ट्रैक प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें रेलवे ट्रैक पर होने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोकना है। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उन्होंने पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

मनरेगा कर्मचारियों ने मुख्यमन्त्री को याद दिलाया उनका वादा

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व सूचना के आधार पर जनपद गोरखपुर के समस्त् मनरेगा कार्मिकों (ग्रा0रो0से0,तक0सहा0,क0आ0,ले0सहा0,ए0पी0ओ0 व सो0आ0को0) ने जिलाधिकारी गोरखपुर कार्यालय पर सैकडों की संख्या में पहुँचकर जोरदार धरना-प्रदर्शन/रैली निकाल कर दस सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में दीपक कुमार एस0डी0एम0 को दिया गया। ज्ञापन के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है- 1- ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव/ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। 2- आप (मा0 मुख्यमन्त्री जी) द्वारा 04 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो मैदान में की गयी घोषणा के क्रम में रोजगार सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु मानव संसाधन नीति (एच0आर0 पालिसी) एवं रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति के पूर्व श्रम उपायुक्त मनरेगा की सहमति ली जाय एवं न्युनतम मानदेय 24000/- रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था किया जाय। 3- भाजपा शासित राज्यों में (राजस्थान, उडीसा तथा हिमांचल प्रदेश) के तर्ज पर ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित किया जाय। 4- मासिक मानदेय भुगतान हेतु पृथक बजट की व्यवस्था का प्राविधान किया जाय। अथवा मानदेय भुगतान योजना मद से किया जाय। 5- ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का पासवर्ड भुगतान का प्रथम डोंगल हस्ताक्षर कर्ता के रुप में ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाय। साथ ही साथ जहाँ रोजगार सेवक संम्भध्द हैं, वहाँ पर पासवर्ड आई0डी0 रोजगार सेवकों को दिया जाय।
. ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ते हुए विभागीय कर्मी घोषित किया जाये।
7.मनरेगा कार्यों की बेहतर मानीटरिंग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराये जाने एवं डाटा रिचार्ज दिया जाये।8. 04 अक्टूबर 2021 की घोषणा के क्रम में उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भाँति 20 दिन का आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश 12 दिनों की व्यवस्था का आदेश जारी किया जाये।
9.ग्राम रोजगार सेवकों का न्याय पंचायत पर स्थानान्तरण की व्यवस्था को लागू
किया जाये।10. ग्राम रोजगार सेवकों के परिवार के मृतक आश्रित का शासनादेश स्पष्ट जारी किया जाये। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता वीरेंन्द्र प्रताप सिंह,’सोनू’ (जिलाध्यक्ष) गोरखपुर ने किया। इस अवसर पर फारुख आजम अन्सारी, (प्रदेश महासचिव),आशुतोष चतुर्वेदी,(प्रदेश मंत्री)सुधांशु साहु,जिला ए0पी0ओ0,आनन्द सिंह,विजय यादव,संतोष शुक्ला,बजरंगी प्रसाद,अवधेश वर्मा,आनन्द सिंह,अनिल सिंह, अनुज सिंह,संतोष तिवारी,जिलाध्यक्ष ले0सहा0 संघ। धर्मेंद्र त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष क0आपरेटर संघ।बिजय कुमार, मण्डल प्रभारी,कैलाशपति विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष, संतोष यादव, जिला प्रवक्ता, विनोद साहनी, जिला मीडिया प्रभारी, मनोज चौधरी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,घनश्याम पासी, जिला वरिष्ठ अध्यक्ष,अनिल सिंह जिला महामंत्री, मिंटू चौधरी ब्लाँक अध्यक्ष, सोमनाथ यादव, ब्लाँक अध्यक्ष, अखिलेश राय, ब्लाँक अध्यक्ष, विनोद यादव, ब्लाँक अध्यक्ष, डा0 के0पी0 सिंह, ब्लाँक अध्यक्ष, अनिल सिंह ब्लाँक अध्यक्ष, भगवान दास,ब्लाँक अध्यक्ष, अमरेंन्द्र कुमार,ब्लाँक अध्यक्ष, टी0पी0 सिंह, अजय पाल, ब्लाँक अध्यक्ष, विकास कुमार ब्लाँक अध्यक्ष, मोतीलाल ब्लाँक अध्यक्ष, विजय यादव ब्लाँक अध्यक्ष, मन्नू,चन्दा सिंह,सुशीला देवी सहित सैकडों की संख्या में मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेशनल प्राईड अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गायघाट, गोरखपुर में निर्मला देवी पुरस्कार के लिए निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डॉ .आनन्द कुमार उपाध्याय ने छात्र – छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है इसलिए हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों को अपने आहार में शामिल करें और फास्टफूड से दूर रहें अन्यथा अपने लक्ष्य से पीछे रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश और भारत सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक प्रदीप गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सामान्य ज्ञान परीक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डी.ए. वी. कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. चन्द्रभूषण मौर्य ने बच्चों को भारतीय संस्कारों से परिचित कराया।निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के संस्थापक डॉ आनन्द कुमार उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रु, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रु तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1001रु रुपये पुरस्कार स्वरुप नकद धनराशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिया गया।प्रतियोगिता में नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही साथ एच. पी. डिफेंस एकेडमी, जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, आत्मदीप विद्यालय, न्यू एंबियंस, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, द पिलर पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एन.पी.ए. सीनियर सेकन्ड्री स्कूल की पायल निषाद ने प्रथम स्थान, एवं एच. पी. डिफेंस एकेडमी के सम्मान कुमार ने द्वितीय स्थान तथा जी. एन. पब्लिक स्कूल के अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में द पिलर पब्लिक स्कूल की सुविज्ञा शुक्ला ने प्रथम स्थान, एन. पी. ए. की अन्नू साहनी ने द्वितीय स्थान तथा ’राज साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, उपप्राचार्या रेनुलता सिंह, हर्ष शाही, करन सिंह, कुमारी मुस्कान, मानक मिश्रा, ताशनीय अख्तर, अंशिका पाण्डेय, वंदना शक्ला, अंशु सिंह, प्रिया पाण्डेय आदि अध्यापकगण और अभिभावकगण मौजूद रहे।

फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूरेसी प्रशिक्षण सम्पन्न

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


बांसगांव गोरखपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव मे फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूरेसी चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे बच्चों को आधारभुत साक्षरता एवम संख्या ज्ञान को कैसे दे जिससे वो निपुण हो सके इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा कराया गया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रामकृष्ण मिश्र,अमित सिंह, सुनील कुमार, रंजीत जायसवाल, शिक्षक रिवेश प्रताप सिंह ने इस प्रशिक्षण के बारिकियो पर चर्चा कराया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता खंड शिक्षाअधिकारी श्रीनारायण मिश्र के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनारायण मिश्र ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के सीखे हुए ज्ञान को अपने विद्यालय में प्रयोग करके विद्यालयों को निपुण बनाने में अपना सहयोग देंगे। इस प्रशिक्षण में पूर्व मंत्री राजीव राय, श्रवण कुमार सिंह,उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संग्राम सिंह,भरत महामाया राम त्रिपाठी, राजीव सिंह, जयकार नाथ पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, कनुपा मल्ल, राम प्रसाद, शैलेन्द्र, महेन्द्र शर्मा, रजा, रामचंद्र,अतुल राय, यादवेन्द्र त्रिपाठी,नीतू राय, कीर्ति सिंह, नीलम यादव, अरसी आजमी, संगीता राय, गीता कुमारी विनीता सिंह, पूनम राय, रेनू राय, नीलम पाण्डेय आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।ब्लॉक संसाधन केंद्र स्टाफ राजेश सिंह, मनोज यादव, चंद्रकेश सिंह अमित पांडे, ईश्वर दयाल ने प्रशिक्षण मे सहयोग किया।