Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

पानी के बहाव से मिट्टी की हो रही कटान से आहत होकर दबंग व्यक्ति के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से की शिकायत

सदर तहसील क्षेत्र के महदेवा निवासी इरफान आलम ने पप्पू उर्फ नबी अहमद, शकील अहमद व सरफराज पुत्रगण नईम तथा जलालुद्दीन पुत्र इद्रीश ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से शिकायत की व प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में इरफान ने आरोप लगाया है कि मैं अपने जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करवा रहा था इस दौरान उक्त लोगों ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया और उक्त आराजी में नाला खोदना चाहते हैं जबकि प्रार्थी के आराजी में कोई नाला नहीं है जो नाला पहले से सीधे बहता है उसे मोड़कर मेरे आराजी के तरफ कर दिया गया है अब जब बरसात शुरू हो चुका तो पानी का बहाव सीधे न होकर मेरे आराजी के तरफ हो रहा है जिससे मेरे जमीन का कटान बड़ी तेजी से हो रहा है यदि जल्द पानी का बहाव पूर्व की भांति नहीं हुआ तो वहां मौजूद झोपड़ी पानी में बह सकता है मिट्टी की कटान से आहत होकर प्रार्थी ने शासन प्रशासन से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं जद्दू पिपरा के ग्रामीण शेखर यादव, जबीउल्लाह, अली अहमद, अशफाक, जीग्गन, खैरुल्लाह, मजहर, वसीम, इस्तेखार, नबियास, रुस्तम वलीउल्लाह, आफताब आलम ने भी
पानी के सीधे बहाव के लिए आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पानी सीधे बहता आ रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *