Breaking
Fri. May 9th, 2025

देश

महराजगंज में कल बजेगा मॉक ड्रिल का सायरन, युद्ध जैसे हालात से निपटने की तैयारी शुरू

जिला प्रशासन ने की बड़ी बैठक, ब्लैकआउट और सायरन के साथ होगा युद्ध अभ्यास

महराजगंज। गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कल, दिनांक 7 मई 2025 को महराजगंज जिले में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आज जिले में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के आदेश पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बड़ी बैठक हुई।बैठक में पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, होमगार्ड और पब्लिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

वीडियो देखें 👇

अधिकारियों ने युद्ध जैसी परिस्थिति में सुरक्षा इंतजामों की रणनीति पर चर्चा की और मॉक ड्रिल की रूपरेखा तैयार की।ड्रिल के दौरान युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। इसमें शाम 6:40 बजे जिले में चेतावनी सायरन बजाया जाएगा और 6:50 बजे पूरे जिले में 5 से 10 मिनट का ब्लैकआउट (बत्ती गुल) किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि ड्रिल के लिए दो स्थानों को चिन्हित किया गया है —1. पुलिस लाइन की हाईराइज बिल्डिंग 2. केएमसी मेडिकल कॉलेज, पकड़ीयहां युद्ध जैसी स्थिति में बचाव और राहत कार्यों का लाइव अभ्यास कराया जाएगा। साथ ही नागरिकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि हमले के वक्त कैसे सुरक्षा के उपाय अपनाए जाएं।ड्रिल में नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर भी जोर दिया जाएगा, जैसे संयंत्रों का छलावरण (कैमुफ्लाजिंग), स्थान खाली कराने का पूर्वाभ्यास (इवैकुएशन) और छात्रों व आम नागरिकों को हमले की स्थिति में सतर्क रहने की ट्रेनिंग।मॉक ड्रिल के समय पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल विभाग, परिवहन विभाग और अन्य सभी विभागों के वाहन और टीमें पूरी तरह एक्टिव रहेंगी। अधिकारियों ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

वन विभाग की जमीन पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने मजार पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,किया गया ध्वस्त

निचलौल/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा करमहियां व अमड़ी जंगल में वन विभाग की जमीन पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना मजार प्रशासन द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।तहसील प्रशासन ने बताया की वन विभाग की जमीन पर मजार अवैध रुप से बनाई गयी है।उक्त मजार को प्रशासन ने दिनांक 05/05/2025 दिन सोमवार को सख्ती के साथ जेसीबी से हटवा दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यवाही उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम के नेतृत्व में तहसील प्रशासन,पुलिस, एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गयी है।

बताया जा रहा है कि मजार‌ लगभग एक डिसमिल जमीन पर बनी हुई हैं उक्त मजार बांस और तिरपाल से ढका हुआ था।जिसकी देख गांव के ही मोहर्रम अली करते थे।सुत्रों की माना जाए तो मोहर्रम अली क पिता भण्डारी बाबा उक्त मजार पर सेवा दिया और अपना जीवन ब्यतीत कर दिया।सुचना मिलने पर प्रशासन द्वारा मजार से सम्बन्धित लोगों को वन विभाग की जमीन पर स्थित सैकड़ों वर्षो से अवैध मजार हटाने की बात कही गयी थी । परंतु अवैध कब्जा नही हटाया गया।सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर पहले अवैध निर्माण की जांच पड़ताल किया गया फिर जेसीबी मशीन से मजार को ढहा दिया गया।

उक्त कार्यवाही शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने कहा कि उक्त मजार आरक्षित वन विभाग की भूमि पर थी किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है।उप जिलाधिकारी निचलौल द्वारा कहा गया कि भविष्य में ऐसे अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा।और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।इस संयुक्त अभियान में उप जिलाधिकारी निचलौल तहसील प्रशासन,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सुनील राव तहसीलदार अमित सिंह,राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, मनीष पटेल,लेखपाल अनिल कुशवाहा,भारतेन्दु मिश्रा, वन दरोगा अशोक सिंह व एसएसबी सिपाही मौजूद रहे।

तमंचा तानकर ज्वैलरी की दुकान से दिनदहाड़े डकैती, इलाके में सनसनी

असलहे के बल पर स्वर्ण व्यवसायी के दुकान मे दीनदहाड़े लूट
दुकानदार और बदमाशों के बीच नोक झोक में पिस्टल और मैगजीन छोड़कर भागे लुटेरे


भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर के धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बगल में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में आज तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर बड़े पैमाने पर आभूषण लूट कर फरार हो गए सूचना के अनुसार धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में स्थानीय थाना क्षेत्र के ही रुदलापुर निवासी रतनलाल का बेटा अभिषेक प्रतिदिन की भांति आज भी अपने नियमित समय पर दुकान खोल कर बैठा था की लगभग 1:00 बजे तीन नवयुवक एक अपाची गाड़ी से आए और दुकान में बैठे अभिषेक से सोने की चेन दिखाने के लिए कहे जब अभिषेक चेन दिखाने लगा तब बदमाश युवकों ने थोड़ा और भारी चेन दिखाने के लिए कहा बदमाशों के इस तरह वार्तालाप से युवक को कुछ संदेह हुआ और उसने अपना सामान समेटकर अलमारी में रखने लगा की तभी उसमें से एक युवक पिस्टल निकाल कर अभिषेक पर तान दिया और अलमारी में रखा हुआ 2 किलो चांदी के आभूषण कुछ पीली धातु की सामग्री व कुछ अन्य आभूषण लूट कर भाग गए घटना के समय में जैसे ही बदमाशों ने पिस्टल निकाली दुकानदार अभिषेक बदमाशों से उलझ गया और उन लोगों से लोक झोंक होने लगी छीनातनी में बदमाशों का मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गया जैसे ही घटना की जानकारी अगल-बगल के दुकानदारों को हुई तो बाहर निकाल कर आए तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल हवा में लहराते हुए भाग गए भागते समय उनके हाथ से पिस्टल छूट गया जिसको पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई अगल-बगल के दुकानदारों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने में जुट गई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार एवं सीओ सदर आभा सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत, 1 घायल

प्रयागराज। प्रयागराज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पिपरी कोतवाली क्षेत्र में उस समय हुआ जब बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार कार घर लौट रही थी।

घटना के अनुसार, कार गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हाउस के पास अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, और चार लोग मौके पर ही मृत हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुनील कुमार (36), रवि कुमार (35), चंद्रबदन (42) और विकास (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम पसर गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में मदद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 60 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ। भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। बीते कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। साथ ही तूफान और वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

इन जिलों में बरस सकते हैं बादल
लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अमेठी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ समेत आसपास के जिलों में तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह परिवर्तन 6 मई तक बना रह सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

मंडप से लापता हुआ दूल्हा, बागीचे में दोस्तों संग नशे में मिला

ठूठीबारी। शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नेपाल से आए दूल्हा मंडप से अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद दूल्हा पास के एक बागीचे में अपने मित्रों के साथ नशा करते हुए मिला। हालांकि दोनों पक्षों के समझाने-बुझाने के बाद शादी की रस्में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गईं।

जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल के नवलपरासी जिले से बारात ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आई थी। बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया। द्वार पूजा के बाद बरातियों और दूल्हे को जलपान और भोजन कराया गया, जिसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हुईं।

रिवाज के अनुसार जब दूल्हे को मंडप में बिठाया गया, कुछ समय बाद अचानक वह नजरों से ओझल हो गया। जब काफी देर बीत गई और शादी की रस्में रुकीं रहीं, तो लड़की पक्ष के लोग और घराती उसे खोजने निकल पड़े। पहले जनवासे में तलाश की गई, लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला।

बाद में गांव के पास स्थित एक बागीचे में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ नशा करते हुए पाया गया। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

लेकिन गांव के बड़े-बुजुर्गों, बरातियों और रिश्तेदारों के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ और विवाह की रस्में विधिवत पूरी कराई गईं।

सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण हेतु उपेंद्र मिश्र बने एआरपी,छात्रों की अवधारणाओं को करेंगे सुदृढ़


भिटौली, महाराजगंज। घुघली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय पचरुखिया तिवारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात रहे परतावल ब्लॉक के भैंसा गांव निवासी उपेंद्र मिश्र अपने मूल तैनाती ब्लॉक घुघली में ही एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद पर अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित हुए हैं। अब वे परिषदीय विद्यालयों में सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण करेंगे और छात्रों को उनकी अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेंगे।सर्वशिक्षा अभियान के तहत क्रमशः लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार पैनल टीम के समक्ष दिए इंटरव्यू द्वारा चयनित एआरपी श्री मिश्र परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों में मदद करेंगे और कार्यक्रम नियोजन चरण में समिति के लिए सहायक होंगे।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड में विनय प्रताप यादव को बड़ी ज़िम्मेदारी, प्रदेश सचिव बनाए गए

महराजगंज। समाजवादी पार्टी ने युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए नगर पंचायत परतावल, जिला महराजगंज निवासी विनय प्रताप यादव को मा० मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के रूप में नामित किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्याम लाल पाल जी की संस्तुति पर की गई है।

इस अवसर पर विनय प्रताप यादव ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“मैं समाजवादी पार्टी नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे प्रदेश सचिव जैसी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। मैं संकल्प लेता हूँ कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव जी) और अखिलेश जी के सपनों को साकार करने हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। युवाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाऊंगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”

उनकी इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जिले भर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर इस सम्मान को साझा किया।