Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

उत्तर प्रदेश

परतावल में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, एक घायल

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा, बेटी सलोनी और सास अजोरा के साथ बाजार से वापस घर जा रहे थे। तभी परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजोरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल सलोनी (7) और गुंजा (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

परतावल चौक पर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध कब्जेदारों को मिली चेतावनी

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के परतावाल चौक पर आज एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। तहसीलदार नायब तहसीलदार और नगर पंचायत परतावाल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही की मौजूदगी में इस अभियान को चलाया गया। श्यामदेउरवा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर चौक पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस अभियान के दौरान, श्यामदेउरवा एसओ अभिषेक सिंह और परतावाल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल और हल्का लेखपाल रुद्रप्रताप भी मौजूद थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि अतिक्रमण को हटाने का काम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से किया जाए।अतिक्रमण हटाने के बाद, अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति रोड पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मकसद लोगों को जागरूक करना और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।

परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन

महराजगंज/परतावल। परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान “सुशासन दिवस” के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी पर चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक ने किया राधा कृष्ण मूर्ति का लोकार्पण

भिटौली महाराजगंज। भटौली थाना परिसर में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर का पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चन के साथ भिटौली थाना परिसर में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने अपने सहयोगीआचार्यों के साथ पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रपाल यादव, अजय मिश्रा, अखिलेश यादव, अवधेश सिंह, सूर्य प्रकाश पांडेय , सोनू यादव, संजीव श्रीवास्तव एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ

परतावल/महराजगंज। आज महराजगंज जनपद के पकड़ी रेंज जनता इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में स्व० रामानंद यादव (पहलवान) एवं स्व० लक्ष्मी नरायन यादव (पहलवान) के स्मृति में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पहलवान अमरनाथ यादव एवं पहलवान शैलेश कुमार यादव है, दिल्ली, बिहार, बनारस गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न स्थानों से आए हुए पहलवानों का हुजूम दिखा। पहलवानों का हौसला अफज़ाई के लिए जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष महराजगंज धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी के सुपुत्र सुंदरम शांडिल्य एवं युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ीयो का सहयोग एवं साहस बढ़ाने से मन आनंदित होता है। इस अवसर पर कन्हैया लाल यादव, प्रमेन्द्र वर्मा, पहलवान उपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अनूप, अनुपम, विकास, मल्लू, भोलू, विजय, महेंद्र यादव, शम्भु दूबे आदि उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल जलाकर प्रभात को दी गयी श्रंद्धाजलि

महाराजगंज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में 18 दिसंबर 2024 को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता एवं बल प्रयोग से कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे श्री प्रभात पांडे जी का निधन हो गया उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। पुलिस द्वारा किए गए इस कृत्य की कटु शब्दों में घोर निंदा की गई जो आजादी के पहले अंग्रेजों द्वारा किए गए कृत्य की याद दिलाता है। तत्पश्चात सक्सेना चौराहे पर उनके स्मृति में कैंडल जलाकर मृत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। ईश्वर उनके परिवार को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में श्री प्रभात पांडे जी के परिवार के साथ है। इस कार्यक्रम में गोपाल शाही, गामा प्रसाद, विजय सिंह एडवोकेट, चंद्रजीत भारती, भूपेंद्र मिश्रा, इश्तेयाक अहमद, तेज बहादुर पांडे, राजू पटेल, पूर्णमासी यादव, रामनारायण चौरसिया, विनोद सिंह, नूर आलम,कपिल देव शुक्ला, वीराज वीर अभिमन्यु, अकील शेख, शिव शंकर वर्मा, अरविंद यादव, राजन शुक्ला, सिकंदर आलम, वीरेंद्र रिछारिया, संदीप कनौजिया, अब्दुल गनी, नरेश मिश्रा, जय राम, सुदामा प्रसाद, राजेश सिंह, अमरजीत वर्मा, छेदी प्रसाद गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, राजेश कुमार पाठक, रामदयाल पासवान, मनोज प्रसाद, सोहेल अहमद, बदरे आलम, दिलीप समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे।

विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट


भिटौली,महराजगंज। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को उनके आवास भिटौली में बीती रात पुलिस उस समय हाउस अरेस्ट कर दिया गया जब वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ लखनऊ जाने के लिए निकल रहें थे। उल्लेखनीय है कि पार्टी के आव्हान पर 18दिसंबर को विधानसभा घेरनी थी। गिरफ्तारी के उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बताया कि लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है प्रदेश की निरंकुश योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को असफल बनाना चाहती है। भाजपा की दमनकारी नीति का विरोध दर्ज कराने में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सक्षम है।

श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार सच का सामना नहीं करना चाहती। प्रदेशभर के कांग्रेसी लखनऊ पहुंचकर योगी सरकार से चरम पर पहुंच चुकी बेरोजगारी, मंहगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर जवाब मांगते जो तानाशाह हो चुकी योगी सरकार को मंजूर नहीं है।

उसी के तहत महराजगंज से वह और उनके साथ बहुत सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ जाना चाह रहे थे। उसी के तहत पुलिस का पहरा घर के आगे लगा दिया गया है। पुलिस काफी संख्या में जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी है घर के बाहर लगा दिए गए हैं। ताकि लखनऊ ना पहुंचूं इस लिए हर इंतजाम कर दिया गया है। जिस तरीके से हमें रोका जा रहा है नहीं जाने दिया जा रहा है। पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो लोकतंत्र की दुहाई देती हैं ।संसद में बड़े-बड़े भाषण प्रधानमंत्री देते हैं। धरातल की सच्चाई यह है कि आज आप कहीं पर भी आवाज नहीं उठा सकते।हमें लोकतंत्र ने हक दिया है कि हम अपनी आवाज उठा सके। जिस तरीके के विपक्ष में होने के कारण हमारा दायित्व बनता है कि उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज हम उठाएं। लेकिन आज उस आवाज को उठाने के लिए दबाने के लिए कुचलने के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। जिला उपाध्यक्ष गामा प्रसाद, महामंत्री वीरेंद्र,कोषाध्यक्ष गोपाल शाही,जिला सचिव तमेश्वर पांडेय ,शंकज सिंह, असलम,इश्तियाक अहमद, राजीव पटेल,महेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनवर अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा, अमरजीत निषाझ, , कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य गम प्रसाद उपाध्यक्ष असलम ब्लॉक अध्यक्ष राजीव पटेल उपाध्यक्ष गन्ना समिति तिवारी डायरेक्टर गन्ना समिति घुघली गोपाल शाही कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद सरकारी संघ अध्यक्ष कलाम नन्हे प्रमोद सिंह नीरज दुर्गेश द्विवेदी सोनू चंचल विनय तिवारी, विश्वनाथ गोलू घनश्याम वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सेटवार सत्य बरत दुबे सिंह,नीरज नयन सिंह,शंकर वर्मा,कलाम,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परतावल: नगर पंचायत के नाली निर्माण कार्य पर नागरिकों का आक्रोश

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नं 6 आजाद नगर ढाठर टोला में नाली निर्माण कार्य को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से अभाव है, जिससे नाली का निर्माण कार्य पूरी तरह से खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।

नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों का आरोप है कि अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

इस मामले में नागरिकों ने मांग की है कि अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और ठेकेदार को नाली निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश देना चाहिए। नागरिकों ने यह भी मांग की है कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी अधिकारियों को सजा दिलानी चाहिए।

तीन दिवसीय खेल का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समापन

परतावल/महराजगंज। आज पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में चल रहे 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समाप्त।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित वार्ष्णेय, शैलजा पाण्डेय ने अपनी मधुर वाणी से बच्चों को खूब रोमांचित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सभी अभिभावकों का स्वागत अभिनन्दन ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीणा वादिनि के पूजा अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर सुमित कुमार ने कहा कि जितने भी लोग परिवार से ज्यादा मोबाइल पर अधिक समय व्यस्त रहते हैं, तो इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ता हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विभिन्न प्रकार की जिसमें चंद्रयान 3, एयर प्रदूषण, ह्यूमन हर्ट्स 3D मॉडल, नेचर फ्रेमिंग, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, बिग गैस प्लांट, माइक्रो स्कोप, केमेस्ट्री मॉडल, एसिड रैन वर्किंग मॉडल, इकनॉमिक डिक्शनरी आदि बनाई गई थी।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया तीन दिवसीय खेल में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग प्रभारी आनन्द सोनी, डाक्टर अंशुमान त्रिपाठी, सुंदरम कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी, खेल अध्यापक नवी आलम अंसारी, अजय कुमार सैनी, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया यादव, रजत तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

परतावल: अधिकारीयों की लापरवाही से बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना की गति धीमी, जनता परेशान

परतावल/महराजगंज। प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

लेकिन विद्युत वितरण विभाग की मनमानी से इन दिनों जिले के अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। कई कई महीने तक मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इसके बाद भी अनाप शनाप बिजली बिल भेजा रहा रहा है। सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं को आफिस पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने से खासी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के छुट्टी पर होने के कारण लोगों का काम होना तो दूर कोई उनका दुखड़ा सुनने वाला तक नहीं मिल रहा। बिजली बिल में गड़बड़ी की उपभोक्ताओं की यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की एक जैसी शिकायत है। कई महीने बाद अचानक रीडिंग दिखाकर अनाप शनाप बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के समझ से परे है। बिजली बिल को देखकर उपभोक्ताओं का माथा ठनका हुआ है। विभाग के कई दावे के बावजूद व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

बिजली का बिल में लगातार गलत रीडिंग बिजली बिल ज्यादा की शिकायत लेकर उपभोक्ता बिजली आफिस पहुंच रहें, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहा है। केवल एक बाबू ही लगभग लाखों उपभोक्ता को किसी तरह समझा रहा है, लेकिन वह भी समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा संबंधित बाबू सभी की समस्या भी नहीं सुन पा रहा है। आफिस में लोगों को जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। परतावल में एसडीओ और बाबू उपभोक्ताओ को एक दूसरे के पास घुमाते दिखाई दे रहें हैं।

बड़े बाबू के पास अपनी समस्या को लेकर घंटो तक खड़े रहें उपभोक्ता

परतावल संवाददाता के अनुसार परतवाल में बजली विभाग के कार्यालय में बने ओटीएस काउंटर पर भारी भिंड जुट रही है लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही के कारण इस योजना का उपभोक्ता को लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है। बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही होने से जनता में काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

गलत रीडिंग और बिजली बिल अधिक आने से उपभोक्ता परेशान

बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना लागू होने के बाद से बिजली विभाग के कार्यालय पर उपभोक्ता काफी संख्या में पहुंच रहे हैं गलत रीडिंग के वजह से आया बिजली का बिल लोगों को परेशान करके रख दिया है। बिल सुधार करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को काफी समय लग रहा है जिससे उपभोक्ता निराश होकर घर लौट जा रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि वह वह अपनी शिकायत को लेकर चार-पांच बार बिजली विभाग में पहुंचे कोरम पूर्ति के नाम पर उनसे फॉर्म भरवा कर जमा कर लिया गया और बताया गया कि आपको फोन कर बताया जाएगा कि आपका बिल सुधार कर दिया गया है। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया जिससे बिल जमा करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।