Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

देश

आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। वर्ग एक में कक्षा 1 से 5 तक, वर्ग 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा वर्ग 3 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वर्ग एक में कक्षा 4 की उजमा को प्रथम एवं कक्षा 2 के अर्णव को द्वितीय, वर्ग 2 में कक्षा 8 के इस्लाम अली को प्रथम एवं कक्षा 6 के सौरभ को द्वितीय तथा वर्ग 3 में कक्षा 10 की राधिका को प्रथम एवं कक्षा 10 के ही अनिकेत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं विजयी प्रतियोगियों को विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शतरंज के खेल से बौद्धिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन एवं सम्मान की भावना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

महराजगंज: एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध, पूछताछ जारी

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग विभागों में प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी में एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से चार संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर में अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय और सदर एसडीएम रमेश कुमार रजिस्ट्री कार्यालय अलग-अलग टीमों के साथ अचानक पहुंच गए। उनके पहुंचते ही चार संदिग्ध धरे गए जिनमे से एक को चौकी पर बैठा कर पूछताछ किया जा गया।

इसके बाद शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय पहुंचे वहां पर तीन संदिग्धों को गलत तरीके से काम कराने के नाम पर 2500 रुपए के साथ दबोच लिए। इनमे से एक गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। इन चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस छापेमारी से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

महराजगंज जनपद अंर्तगत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया दवा काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देते हुए टीकाकरण का वार्ड ओपीडी डिलीवरी रूम उपस्थिति रजिस्टर ई टी जी वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी वार्ड व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी डॉ.अनिल जायसवाल डॉ.एमपी सिंह डॉ. शशिभूषण डॉ. शालिनी सिंह सनीउल्लाह चीफ फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा संजीव सिंह प्रभुनाथ किशोर प्रसाद इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे।

पकड़ीं दीक्षित के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन (40) वर्ष का रविवार को सऊदी अरब में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मैनुद्दीन लगभग दो दशक से सऊदी अरब में ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे. और चार महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। ईद के बाद 22 अप्रैल को वह पुनः सऊदी चले गए।

रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने अपनी पत्नी से बात भी की थी और दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ है। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन है। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो गई है।

बाइक मार्च निकाल सुरक्षा का दिलाया एहसास


भिटौली,महराजगंज। मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत रविवार को सायंकाल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से भिटौली थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने बाइक मार्च निकाला । बाइक रैली स्थानीय थाने से शुरू होकर धर्मपुर चौक होते हुए पचरुखिया तिवारी, गनेशपुर, तुलसीपुर, बलुआ, सिसवा मुंशी होते हुए अन्य और प्रमुख कर्बला स्थलों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पानी के बहाव से मिट्टी की हो रही कटान से आहत होकर दबंग व्यक्ति के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से की शिकायत

सदर तहसील क्षेत्र के महदेवा निवासी इरफान आलम ने पप्पू उर्फ नबी अहमद, शकील अहमद व सरफराज पुत्रगण नईम तथा जलालुद्दीन पुत्र इद्रीश ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से शिकायत की व प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में इरफान ने आरोप लगाया है कि मैं अपने जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करवा रहा था इस दौरान उक्त लोगों ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया और उक्त आराजी में नाला खोदना चाहते हैं जबकि प्रार्थी के आराजी में कोई नाला नहीं है जो नाला पहले से सीधे बहता है उसे मोड़कर मेरे आराजी के तरफ कर दिया गया है अब जब बरसात शुरू हो चुका तो पानी का बहाव सीधे न होकर मेरे आराजी के तरफ हो रहा है जिससे मेरे जमीन का कटान बड़ी तेजी से हो रहा है यदि जल्द पानी का बहाव पूर्व की भांति नहीं हुआ तो वहां मौजूद झोपड़ी पानी में बह सकता है मिट्टी की कटान से आहत होकर प्रार्थी ने शासन प्रशासन से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं जद्दू पिपरा के ग्रामीण शेखर यादव, जबीउल्लाह, अली अहमद, अशफाक, जीग्गन, खैरुल्लाह, मजहर, वसीम, इस्तेखार, नबियास, रुस्तम वलीउल्लाह, आफताब आलम ने भी
पानी के सीधे बहाव के लिए आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पानी सीधे बहता आ रहा है।

नीट परीक्षा में चयनित होने पर कसौधन समाज ने किया सम्मानित

बांसगांव गोरखपुर। नगर पंचायत वार्ड 2 निवासी दिनेश कसौधन के पुत्र कसौधन अर्पित गुप्ता ने नीट की परीक्षा (690/720)पास कर नगर का गौरव बढ़ाया हैं। उसके चयन पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत उत्तर प्रदेश के महामंत्री विनोद कसौधन , राम अवध कसौधन, शिवकुमार कसौधन , हरिशंकर कसौधन मारकंडे कसौधन, वृंदावन कसौधन, डॉ उमेश कसौधन, अर्जुन कसौधन, अशोक कसौधन, रवि कसौधन, संतोष कसौधन, अनिल कसौधन, अमित कसौधन, अमित कसौधन, मनीष कसौधन, सूरज कसौधन, लालचंद कसौधन, दिनेश कसौधन गिरीश कसौधन, पिंटू कसौधन, गणेश वर्मा आदि लोगो ने उनके आवास पहुंच कर महर्षि कश्यप ऋषि की चित्र व अंगवस्त्र पहना कर उनको सम्मनित किया।

पीपीगंज में सीएम योगी का जन्म दिवस मनाया गया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिन पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी के जनसंपर्क कार्यालय मछली मण्डी पीपीगंज में केक काट कर मनाया गया अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि ने कहा है कि माननीय परम पूज्य महाराज जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन और विकास की नई ऊंचाइयां मिली है और ईश्वर से आप के लिए कुशलतम दीधायु जीवन की कामना करता हूं। उक्त अवसर पर अशोक कुमार अग्रहरि, जुगुल किशोर मद्धेशिया, सतीश रावत, राधेश्याम चौहान, वरिष्ठ पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया, आशीष कुमार अग्रहरि , आनन्द श्रीवास्तव, के के यादव एडवोकेट, डॉ रामहित गुप्ता, सुनील कुमार अग्रहरि, अनिल कुमार अग्रहरि, बेचू रावत, मनोज कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आत्मानंद अग्रहरि, उमेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

आज जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

गोरखपुर। आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों एंव केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा में गोरखपुर लोकसभा का भी चुनाव मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया गया तथा जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर जनपद में शान्ति पूर्वक व सुरक्षित ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया और देहात क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था बनाया गया था।

पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। चुनाव प्रचार अभियान का अंतिम दिन दलित बस्ती वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 19 तक नगर के सभी मतदाताओं से मिला और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद रविकिशन शुक्ल के पक्ष में वोट देने की अपील की साथ में नगर पंचायत पीपीगंज के क्षेत्र के बाहर सभी ग्राम सभा में पीपीगंज नगर पंचायत चेयरमैन श्री लक्ष्मण विश्वकर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सभी मतदाताओं से कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की है। वहीं चेयरमैन पीपीगंज ने कहा कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी का चार सौ पार के उपर ही देश के सभी लोकसभा सीटों पर जीत तय है साथ ही मोदी जी की सरकार पुनः बनाने की जनता ने तय कर लिया है।