Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

महराजगंज

विदेश भेजने के नाम पर पचहत्तर हजार की ठगी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासी उस्मान ने स्थानीय थाना क्षेत्र के ही तरकुलवा तिवारी निवासी करीम एवं समीम जो पिता पुत्र हैं। इनके ऊपर विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त दोनों लोग हम प्रार्थी को विदेश भेजने के लिए आज से तीन माह पूर्व पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए लिया था लेकिन आज तक उक्त एजेंट न तो मुझे विदेश भेजा और न ही मेरा रुपया एवं पासपोर्ट वापस किया । थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य आने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। वर्ग एक में कक्षा 1 से 5 तक, वर्ग 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा वर्ग 3 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वर्ग एक में कक्षा 4 की उजमा को प्रथम एवं कक्षा 2 के अर्णव को द्वितीय, वर्ग 2 में कक्षा 8 के इस्लाम अली को प्रथम एवं कक्षा 6 के सौरभ को द्वितीय तथा वर्ग 3 में कक्षा 10 की राधिका को प्रथम एवं कक्षा 10 के ही अनिकेत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं विजयी प्रतियोगियों को विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शतरंज के खेल से बौद्धिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन एवं सम्मान की भावना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

महराजगंज: एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध, पूछताछ जारी

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग विभागों में प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी में एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से चार संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर में अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय और सदर एसडीएम रमेश कुमार रजिस्ट्री कार्यालय अलग-अलग टीमों के साथ अचानक पहुंच गए। उनके पहुंचते ही चार संदिग्ध धरे गए जिनमे से एक को चौकी पर बैठा कर पूछताछ किया जा गया।

इसके बाद शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय पहुंचे वहां पर तीन संदिग्धों को गलत तरीके से काम कराने के नाम पर 2500 रुपए के साथ दबोच लिए। इनमे से एक गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। इन चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस छापेमारी से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

महराजगंज जनपद अंर्तगत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया दवा काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देते हुए टीकाकरण का वार्ड ओपीडी डिलीवरी रूम उपस्थिति रजिस्टर ई टी जी वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी वार्ड व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी डॉ.अनिल जायसवाल डॉ.एमपी सिंह डॉ. शशिभूषण डॉ. शालिनी सिंह सनीउल्लाह चीफ फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा संजीव सिंह प्रभुनाथ किशोर प्रसाद इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे।

पकड़ीं दीक्षित के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन (40) वर्ष का रविवार को सऊदी अरब में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मैनुद्दीन लगभग दो दशक से सऊदी अरब में ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे. और चार महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। ईद के बाद 22 अप्रैल को वह पुनः सऊदी चले गए।

रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने अपनी पत्नी से बात भी की थी और दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ है। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन है। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो गई है।

बाइक मार्च निकाल सुरक्षा का दिलाया एहसास


भिटौली,महराजगंज। मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत रविवार को सायंकाल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से भिटौली थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने बाइक मार्च निकाला । बाइक रैली स्थानीय थाने से शुरू होकर धर्मपुर चौक होते हुए पचरुखिया तिवारी, गनेशपुर, तुलसीपुर, बलुआ, सिसवा मुंशी होते हुए अन्य और प्रमुख कर्बला स्थलों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पानी के बहाव से मिट्टी की हो रही कटान से आहत होकर दबंग व्यक्ति के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से की शिकायत

सदर तहसील क्षेत्र के महदेवा निवासी इरफान आलम ने पप्पू उर्फ नबी अहमद, शकील अहमद व सरफराज पुत्रगण नईम तथा जलालुद्दीन पुत्र इद्रीश ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से शिकायत की व प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में इरफान ने आरोप लगाया है कि मैं अपने जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करवा रहा था इस दौरान उक्त लोगों ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया और उक्त आराजी में नाला खोदना चाहते हैं जबकि प्रार्थी के आराजी में कोई नाला नहीं है जो नाला पहले से सीधे बहता है उसे मोड़कर मेरे आराजी के तरफ कर दिया गया है अब जब बरसात शुरू हो चुका तो पानी का बहाव सीधे न होकर मेरे आराजी के तरफ हो रहा है जिससे मेरे जमीन का कटान बड़ी तेजी से हो रहा है यदि जल्द पानी का बहाव पूर्व की भांति नहीं हुआ तो वहां मौजूद झोपड़ी पानी में बह सकता है मिट्टी की कटान से आहत होकर प्रार्थी ने शासन प्रशासन से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं जद्दू पिपरा के ग्रामीण शेखर यादव, जबीउल्लाह, अली अहमद, अशफाक, जीग्गन, खैरुल्लाह, मजहर, वसीम, इस्तेखार, नबियास, रुस्तम वलीउल्लाह, आफताब आलम ने भी
पानी के सीधे बहाव के लिए आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पानी सीधे बहता आ रहा है।

टूटी पुल की रेलिंग दुर्घटना को‌ दे रही दावत

भिटौली महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे से लक्ष्मीपुर देउरवां जाने वाली मार्ग पर नहर पर बना पुल की रेलिंग दोनों छोर पर टूट गया है। पुल की रेलिंग टूटे हुए 3 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन अभी तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ।रेलिंग टूटने से राहगीरों को नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। यह पुल धरमपुर, पचरुखिया, बांसपर नूतन, पिपर पांती तिवारी, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरवां ,मिठौरा जंगल, कामता बजुर्ग, जनकपुर आदि लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है । पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। क्षेत्र के संजय मणि त्रिपाठी, अंकित मणि ,नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, विनोद कुमार, शेषमणि गौतम, सुग्रीव प्रसाद जायसवाल आदि लोगों ने शीघ्र ही टूटी पुल की रेलिंग को प्रशासन से बनवाने की मांग की।

एक दीनी जलसे का हुआ आयोजन

भिटौली, महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामसभा बरियारपुर में एकदिनी जलसा का आयोजन किया गया। इस एकदिनी जलसे में दूर दूर से आए हुए उलेमा शिरकत किए बिहार से आए हुए हजरत मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी, हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद साजिद, खुरीनगर हजरत कारी सुहेल अहमद साहब जामिया मौजूद रहे। उलेमाओं ने शिक्षा पर प्रकाश डाला कहा कि दीनी तालीम जरूरी है हुजूर सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, गुनाहों से बचना चाहिए, गरीबों की मदद करनी चाहिए जैसी तमाम अच्छी बातों पर रोशनी डाली भाईचारे से जीवन यापन करना चाहिए, हमें इन बातो का ख्याल रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी के आंसू न निकले इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देता है और देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान क्षेत्रीय व दूर दराज से लोग पहुंचे। कमिटी के मौलना एकरार साहब, मौलाना समशाद साहब, डॉ मेराजुद्दीन अंसारी, अकरम सिद्दीकी, जहीरुद्दीन सिद्दीकी, ऐनुद्दीन सिद्दीकी, कामरान सिद्दीकी, इमरान अंसारी, सद्दाम सुलेमानी, कादिर, उमर, सोनू, नजरुद्दीन सहित आदि लोग मौजूद रहे।

अवैध बालू खनन माफियाओं पर की गई छापेमारी, तोड़ा गया जब्त नाव

घुघली, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरैची में नदी से अवैध बालू खनन करते हुए एक नाव को खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष घुघली ने संयुक्त छापेमारी कर बरामद किया। इस दौरान कोई गिरफ्त में नहीं आया बगल में कुशीनगर जनपद में आरोपी भाग गए लेकिन बरामद रेत सहित नाव को खनन निरीक्षक अजीत कुमार व घुघली थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तुड़वा दिया गया।