Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

महराजगंज

दवा लेने गया बृद्ध नहीं लौटा घर

भिटौली महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के बांसपार नूतन निवासी स्वामीनाथ बीते एक मई को सुबह लगभग सात बजे अपने घर से धर्मापुर चौराहे पर दवा लेने के लिए निकले लेकिन आज तक स्वामी नाथ अपने घर नहीं लौटे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि लापता स्वामीनाथ की पुत्री सिंगारी देवी की तहरीर पर सूचना दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रास्ते का बाधक बन रहे बिजली के पोल को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के तरकुलवा तिवारी में विगत दो वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा बिजली का एक पोल रास्ते में ही लगवा दिया गया है जिसके कारण गांव के लोगों को रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी होती है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को भी निकालने में भी काफी दिक्कत होती है। वही एक दूसरा बिजली का पोल काफी हद तक झुक गया है जिसकी गिरने की ठहमेशा संभावना बनी रहती है। पोल झुकने के कारण बिजली का कनेक्शन का तार घरों को स्पर्श करते हुए गुजर रहा है जिससे गांव के लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय यादव, राम उपग्रह, गजाधर, अमेरिका, महमूद आलम, कैलाश, मोहम्मद जैश, सुदर्शन यादव, श्यामलाला यादव, तहीरुन निशा आदि लोगों ने झुके हुए विद्युत पोल को ठीक करने एवं रास्ते में लगा विद्युत पोल को दूसरे जगह लगाने की मांग की।

आर के सनशाइन एकेडमी में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से माताओं के लिए ही होता है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी ब्लॉक प्रमुख- घुघली एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति मद्धेशिया बालाजी हॉस्पिटल महराजगंज एवं डॉक्टर नंदिता मिश्रा असिस्टेंट प्रोफसर जवाहर लाल नेहरू पी. जी.कॉलेज महराजगंज रही।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।सभी माताओं के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य, गायन ,भाषण,कविता एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया एवं सभी माताओं द्वारा ताली बजा बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए कुछ खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड मस्ती, टेस्ट द फ्लेवर, पुट द रिंग, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर एवं बर्स्ट द बैलून आदि खेल शामिल थे। टेस्ट द फ्लेवर में श्रीमती साधना जी को, बॉलीवुड मस्ती में श्रीमती रेखा जी और उनकी टीम को, रैंप वॉक में श्रीमती श्रेया त्रिपाठी जी को ,बर्स्ट द बैलून में श्रीमती तरुन्निशा जी को एवं म्यूजिकल चेयर के फर्स्ट राउंड में श्रीमती सुनीता जी को तथा सेकंड राउंड में श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता जी को विजेता घोषित किया गया।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता माताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी जी ने अपने शब्दों से माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में बच्चों के लिए पूर्ण है। उन्होंने सभी माताओं को शुभकामना एवं बधाई भी दी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति मद्धेशिया जी ने माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ईश्वर अपने बच्चों की देखभाल के लिए हर जगह नहीं पहुंच सकता है इसलिए उसने मां को बनाया। मां ममता की मूर्ति है, मां शक्ति, प्रेम और विश्वास का दूसरा नाम है। मां का कर्ज तो खुद भगवान भी नहीं उतर पाए तो हम और आप तो इंसान हैं। मां का प्रेम अनमोल होता है, उसे शब्दों में बाधा नहीं जा सकता है। इन्होंने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम की एक और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी ने भी सभी माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां दिन-रात अपने बच्चों की खुशी और सलामती के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगती है लेकिन बदले में कुछ अपेक्षा नहीं करती है लेकिन मातृ दिवस के अवसर पर हम अपनी भावनाओं से माताओं को सम्मान प्रेषित कर सकते हैं।सभी माताओं को हमारी तरफ से मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर दबे एक की मृत्यु, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमहरियाँ खुर्द में आज सुबह 8:30 बजे ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन घायल हो गए और एक का मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। ज्ञात होगी की 6 मई को अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी कमहरियां खुर्द गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्य करने आया था आज सुबह जब ईट की निकासी हो रही थी तभी अचानक ईट की दीवार भरभरा कर गिर गया इस दौरान उसमे कार्य कर रहे  लगभग 17 मजदूर मौजूद थे लेकिन जल्दबाजी से 16 लोग निकल गए। जिसमे तीन घायल हो गए और एक मलबे के नीचे दब गया काफी मस्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर मलबे में दबे अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी को निकला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव की पहचान ग्राम खबराबार कप्तानगंज जिला कुशीनगर हुआ है। पुलिस द्वारा शव को पंचनामा के लिए ले गए । भट्ठा  मालिक द्वारा बताया गया की ये भट्ठा 1997 से संचालित है। अशोक उम्र 35 वर्ष पत्नी चंदा और अपने  तीन बच्चो के दो लड़के एक लड़की को पीछे छोड़ चले गए।। माता कलावती और बहन संध्या देवी का शव को देख रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।।

बसपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार जनसमर्थन

महाराजगंज। बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने सदर तहसील क्षेत्र के अन्ध्या ,धनहा , बैजौली, बैरिया, हरपुर, सियरहीभार गोपाला, पकड़ी, बेलवा आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर जन समर्थन मांगा। युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा प्रत्याशी ने कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है और मुझे अपार जन समर्थन भी मिल रहा है ।वह दिन दूर नहीं जब महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोग एक नया इतिहास बनाने के करीब होंगे। और महाराजगंज में एक नई इबारत लिखी जायेगी।उन्होंने बताया कि महाराजगंज में कोई विकास नहीं हुआ है। आजादी के इबाद से अब तक महाराजगंज की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है। धर्म और जाति के नाम पर वोट का बटवारा किया जा रहा है जो महाराजगंज की जनता के साथ नाइंसाफी है । आगे उन्होंने कहा कि यदि महाराजगंज की जनता इस बार मुझे संसद में भेजती है तो मैं महाराजगंज में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराउंगा जिसके कारण महाराजगंज के युवाओं का पलायन रुकेगा।

इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा बेहतर

परतावल, महराजगंज। यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम की घोषणा कर दिया गया है। महाराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी अत्यंत सुखद रहा है। विद्यालय में हाईस्कूल में प्रथम स्थान नंदनी गुप्ता 82%, द्वितीय स्थान कंचन यादव 81%, तृतीय स्थान लालमती 79% तथा इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान सीमा विश्वकर्मा 78%, द्वितीय स्थान सामिया सुमबुल 77.5%, तृतीय स्थान रुखसाना 76.8% अंक मिला है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। इस सफलता पर प्रधानाचार्य अफलाक़ अहमद खान ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

महराजगंज। आज वृहस्पतिवार को महाराजगंज जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाई गई सुबह ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन व सुख समृद्धि की दुआ मांगी गई लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। ईद पवित्र रमजान माह के आरंभ के साथ रोजा रखा जाता है हर दिन अल्लाह की इबादत की जाती है रोजेदार अल्लाह की बात करते हैं रमजान के 29 या तीस रोजा के बाद ईद का त्यौहार मनाते हैं। ईद उल फितर पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद यानी एक माह का रोजा रखने के बाद और खुदा की इबादत करने पर ईद उल फितर को खुशी के तौर पर ईद की नमाज़ अदा की जाती है। ईद भाईचारे का संदेश देती है लोग जकात, फितरा व खैरात देते हैं उसका अर्थ है कि हर सक्षम मुसलमान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में बांटता है ताकि वे भी ईद की खुशियां मना सके और हर मुसलमान को हर अल्लाह के नेक राह में ऐसा करना चाहिए।

रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया ।पार्टी में रोजेदारों के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे। भाईचारे के साथ सभी लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर डॉक्टर अमानुल्लाह, अकरम खान, रंजीत शर्मा, अजय सिंह, गोल्डेन वर्मा, पंकज कुमार, इश्तियाक अहमद, इमरान अहमद, रमेश कनौजिया उमाशंकर शर्मा महेंद्र जायसवाल, अमित आदि लोगों ने रोजा इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए ।

परतावल: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सैकड़ों एकड़ गेंहूं का फसल जलकर राख

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन चाफी में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ो एकड़ गेंहुं की फसल जलकर हुआ खाक। बताते चलें की आज दोपहर में अचानक चंदन काफी गांव में आग लग गई इस दौरान आज मौसम की बेरुखी भी हद से ज्यादा थी तेज पछुआ हवा की झोंकों से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया आग का विकराल रूप इतना तेज था कि देखते ही देखते सियरही भार, गोपाला गांव के करीब पहुंच गया इस दौरान करीब 100 एकड़ से अधिक खेत जलने का अनुमान है। लोग अपने खेतों में जलते हुए फसल को देखकर बहुत दुखित हो गए और बेबस नजर आये। आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका था लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज पछुआ हवा के झोकों से आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग बुझाने में असमर्थ रहे।
वही अग्निशमन विभाग की गाड़ी चंदन चाफी में पहुंची लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती तब तक आग ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया और एक गाड़ी पर्याप्त भी नहीं था ।

आग से कई एकड़ गेंहूँ के फसल जलकर हुए खाक

महाराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्रामपंचायत झिंगटी में अज्ञात कारणों से लगी आग से कईयों एकड़ खेत जलकर खाक हो गया। आज दोपहर बारह बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहूं के खेत में आग पकड़ लिया जिससे लगभग पक चुकी गेहूं की फसल धु धु कर जलने लगी ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तेज पछुआ के हवा के झोंकों के वजह से हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अपनी मेहनत को अपनी आंखों के सामने जलता देख किसानों के मन दुखी हो गया लेकिन अग्नि शमन दल की गाड़ी नहीं पहुंची थी।