Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

महराजगंज

महराजगंज: खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रोका, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

राजन पटेल

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. ग्रामीण गाँव मे स्थित खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण कर रहें थे. जमीन विवादित और खाद गड्ढे की जमीन होने के कारण मंदिर निर्माण परियोजना को प्रशासन ने रोक दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया और पुलिस घण्टो मशक्कत करने के बाद किसी तरह जाम से मुक्ति दिलाई।

पुलिस ने हंगामा शांत कराया और तीन नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि शासन के निर्देश के बिना खाद गड्ढे की जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता।

बतातें चलें कि ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले पर स्थित जमीन राजस्व विभाग में खाद गड्ढे के नाम से दर्ज है। कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुए एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार इसी जमीन पर किया था। ग्रामीणों की मंशा थी कि उसी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर मंदिर का निर्माण कराना शुरू कर दिए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करते हुए परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध रूप से खाद गड्ढे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की और अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

आज से ‘महराजगंज महोत्सव’ का हुआ आगाज, इन फिल्मी सितारों की रहेगी धूम

महराजगंज। जनपद में आज से 3 दिवसीय चलने वाले महराजगंज महोत्सव का मैराथन दौड़ के साथ शानदार आगाज हो गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के अगुवाई में महोत्सव का शुरुआत मैराथन दौड़ के साथ हो गया है. साथ ही प्रशासन ने महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर लीं है. इस बार भी पीजी कॉलेज महराजगंज के कैम्पस में महोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन फिल्मी सितारें धूम मचायेंगे. महोत्सव में जिले के कलाकारों को भी प्रदर्शन करने का मौका मिला है. वहीं दिन भर स्कूली बच्चे भी अपने प्रतिभा को दिखाएंगे. महोत्सव कैम्पस में बने इंस्टॉल में ओडीओपी को भी मौका मिला है।

आधुनिक लाइटों से सजा महोत्सव कैम्पस सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रहा हैं. यहाँ बच्चों बड़े सभी के लिए मनोरंजन का साधन है।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए गरजे शिक्षक व कर्मचारी, निकाला आक्रोश मार्च

नूर मोहम्मद

महाराजगंज। आज जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाल कराने के संदर्भ में शिक्षक व कर्मचारियों ने बहाली की मांग की। अटेवा पेंशन बचाओ मंच महाराजगंज के तत्वाधान में बाइक रैली निकालकर शिक्षक व कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारे लगाए अटेवा प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा एनपीएस व यूपीएस के विरोध में जिला मुख्यालय पर पेंशन के लिए कर्मचारियों ने रैली निकाल कर शिक्षक संगठन सहित कई विभाग के कर्मचारी सड़कों पर नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद किये। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर मौजूद शिक्षक व कर्मचारियों ने पेंशन जारी करने को लेकर आवाज बुलंद किया संगठन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एनपीएस व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है केंद्र सरकार एक नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है लेकिन यूपीएस तो एनपीएस से भी ज्यादा नुकसानदेय है इस एनपीएस और यूपीएस से पूरे प्रदेश के कर्मचारी असंतुष्ट और चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक व कर्मचारियों के हित में वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तंभ है इसलिए प्रदेशभर के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं इस दौरान पूरे जनपद से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

परतावल: नहर में गिरे व्यक्ति का मिला शव, तलाश पूरी

राजन पटेल

परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल चौक में परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर नारायणी शाखा के बड़ी नहर में मंगलवार की रात्रि में रणजीत सिंह उम्र लगभग (40) वर्ष ग्राम सभा अमवां उर्फ बसडीला के निवासी का नहर में गिर जाने का समाचार मिला था. बुधवार को परिजन और स्थानीय टीम ने एसडीआरएफ की सहायता से दिन भर शव की तलाश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शव को ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा था. बुधवार दिन भर तलाश करने के बाद रात्रि होतें ही एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू को बंद कर दिया। परिजन और पुलिस टीम काफी मशक्कत करने के बाद भी शव न मिलने से निराश हो गई. गुरुवार की सुबह बभनौली नहर की ठोकर के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस परिजन को लेकर पहुंची जहाँ परिजन ने बरामद शव का शिनाख्त रणजीत सिंह (40) ग्रामसभा अमवां के रूप में किया।
परिजनों ने बताया कि मृतक रणजीत सिंह घर से दही लेने मंगलवार की रात्रि को परतावल गये थे. उसके बाद उन्हें सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल में स्थित नहर की पटरी पर देखा गया था. तबसे वो लापता हैं उनकी मोटसाइकिल नहर की पटरी से बरामद हुआ था. नहर में गिरे होने की आशंका से बुधवार को दिन भर नहर में तलाश किया गया लेकिन वे नहीं मिलें. गुरुवार सुबह लगभग 11:30 बजे उनका शव मिला है।
परतावल चौंकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि शव का शिनाख्त हो गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

राम प्रवेश उपाध्याय पत्रकार के घर पहुँचे केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री, पूछा हालचाल

परतावल/महराजगंज। जिले के नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 आजाद नगर निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के माता स्व0 कमलावती देवी की मृत्यु बीते आठ सितम्बर को हो गयी थी जिनका ब्रह्मभोज कार्यक्रम बीते 19 सितम्बर को था जिसमे तमाम लोग शामिल हुए लेकिन महराजगज जिले के सांसद एवं केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी जी दिल्ली होने के कारण शामिल नही हो पाए थे जिसके कारण वह बुद्धवार को दिन में साढ़े 11 बजे के आसपास अपने लश्कर के साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के घर पहुचे और कुशलक्षेम जाना तथा पत्रकार की माता की मौत के बारे में पूछा ।उनके साथ पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के सुपुत्र एवं भाजपा नेता निर्भय सिंह ,चेयरमैन परतावल सतीश कुमार मद्देशिया, अंगद गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, रामानंद प्रजापति,हदीस,बेलाल,पूर्व प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय, शिवम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

परतावल: देशी सरकारी शराब की दुकान के पास नहर मे युवक के गिरे होने की आशंका, तलाश मे जुटे परिजन

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल मे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर मे एक युवक के गिरे होने की आशंका मे परिजन तलाश कर रहें हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह नामक युवक उम्र (40) ग्राम सभा अमवा उर्फ़ बसडीला को मंगलवार रात्रि को नहर की पटरी पर शराब पीते हुए देखा गया था. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश मे जुट गए. परतावल चौक मे स्थित देशी शराब के दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर की पटरी पर युवक की बाइक मिली. अगल-बगल के व्यक्तियों द्वारा बताया गया की युवक को रात मे वहीं पर शराब पीते देखा गया था तभी से यह बाइक खड़ी है. गायब युवक रणजीत के परिजनों ने परतावल पुलिस चौकी पर तहरीर देखकर युवक की तलाश की मांग की है। नहर के अगल बगल लोगों की बड़ी संख्या मे भीड़ जुटी है. और लोगों के जुबान पर तरह तरह की चर्चा बनी हुईं है.खबर लिखें जाने तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

एपीओ मनरेगा के संरक्षण में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी, सरकारी धन लूटने में लगे जिम्मेदार

महराजगंज। परतावल ब्लाक में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली हो रही है। कहीं फोटो का फोटो खिंचकर एनएमएमएस से हाजिरी लगाई जा रही है तो कहीं एक ही फोटो को बार बार अपलोड कर हाजिरी लगा दिया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि मनरेगा में मची इस लूट में जिम्मेदार भी शामिल हैं। यही वजह है कि सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद कर लेते हैं। उन्हें सिर्फ अपने कमिशन से ही मतलब रहता है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्राम प्रधानों ने बताया कि परतावल ब्लाक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के संरक्षण में ही सब कुछ हो रहा है। कच्चा काम कराने के नाम पर फर्जी हाजिरी लगाकर 60 : 40 अनुपात की मात्रा पूरा कराया जा रहा है और फिर एडवांस कमिशन लेकर पक्का काम आवंटित किया जा रहा है। कुछ प्रधानों ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एडवांस कमिशन लेकर हम लोगों को पक्का काम मिला था। समय से काम पूरा भी करा दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। पक्का का पैसा जब भी आता है तो एपीओ मनरेगा द्वारा पहले ही वसूली शुरू कर दी जाती है। आलम यह है कि कुछ प्रधान अपना पैसा वापस मांगने में लगे हैं। पैसा वापस करने में एपीओ कन्नी काटते हुए नजर आ रहे हैं।

ग्राम प्रधानों ने कहा कि परतावल ब्लाक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा (APO) पिछले पांच वर्षों से इसी ब्लाक में जमे हुए हैं। खानापूर्ति के लिए बीच में पांच माह के लिए हटाए गए थे और फिर परतावल में ही पुनः उनकी तैनाती कर दी गई। 15-07-2019 से 20-12-2021 तक का एक कार्यकाल पूरा कर पांच माह के लिए हटाए गए उसके बाद पुनः 09-05-2022 से अब तक इसी ब्लाक में जमे हुए हैं। अंगद के पांव की तरह जमे एपीओ महोदय का परतावल से काफी लगाव है। इनके संरक्षण में ग्राम पंचायतों में फोटो से फोटो लगाकर फर्जी हाजिरी लगाने की खुली छूट है। एपीओ के सह पर बिना काम कराए ही फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।

सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हरपुर तिवारी,महराजगंज। श्यामदेउरवा मार्ग पर शनिवार को विकास खण्ड परतावल को के बैरियां के ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर से पुरैना जाने वाली सड़क जर्जर है जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है यह मार्ग मुरकटिया, हरपुर तिवारी, पुरैना, बैजौली, धनहा, पुरैना, मोहम्मदा, पाण्डेय टोला, श्यामदेउरवा को जोड़ता है, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय में हम लोगों की जिंदगी बदतर हो जाती है।

उन्होंने बताया कि डिलेवरी के समय महिलाओं को अस्पताल जाने में पीड़ा का सामना करना पड़ता है, गहरे गड्डों की वजह से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, वहीं कई स्कूलों के वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस क दौरान इरफान शेख, मेराज, सब्बीर शेख, असलम, सोनू, हुसैन, इजराइल,सत्यम,किशन,सैफ,सुहेल समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

महराजगंज: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल के होटल में सामूहिक दुष्कर्म,चीख सुन कर कांप उठा मैनेजर, भैरहवा में छह गिरफ्तार

महराजगंज। नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। नेपाल पुलिस ने चार भारतीय और दो नेपाली युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि महराजगंज जनपद की युवती भैरहवा के एक होटल में ठहरी थी। वहां चार भारतीय युवक और दो नेपाली युवक मौजूद थे। युवती ने दोनों नेपाली युवकों पर मारपीट और सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विवाद होने पर होटल मैनेजर ने नेपाल पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। इनमें तीन युवक महराजगंज और एक गोरखपुर का रहने वाला है।
रेप के आरोपियों को सात दिन की रिमांड

पीड़ित की तहरीर पर नेपाल पुलिस ने सभी छह युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। नेपाल के भैरहवा डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ के मुताबिक भारतीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए अफरोज (36), शालू खान (27) व अतर रजा (31) महराजगंज जिले के हैं।

बदलू खान गोरखपुर जिले का निवासी है। नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका चार निवासी शाहरुख तेली (उम्र 32 वर्ष) और अकबर खान (उम्र 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को 7 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

दिनरात्री मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 को

भिटौली, महाराजगंज। परतावल क्षेत्र के पिपर पांती तिवारी में एकदिनी मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन 26 सितंबर दिन गुरुवार को दिन व रात्रि में मैच समाप्ति तक होगा। उक्त जानकारी डॉ सेराज खान ने दी है। सभी मैच कबड्डी के नियमानुसार ही खेले जाएंगे।