Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

राज्य

नेशनल प्राईड अकादमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गायघाट, गोरखपुर में निर्मला देवी पुरस्कार के लिए निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डॉ .आनन्द कुमार उपाध्याय ने छात्र – छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है इसलिए हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों को अपने आहार में शामिल करें और फास्टफूड से दूर रहें अन्यथा अपने लक्ष्य से पीछे रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश और भारत सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक प्रदीप गौड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सामान्य ज्ञान परीक्षा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डी.ए. वी. कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. चन्द्रभूषण मौर्य ने बच्चों को भारतीय संस्कारों से परिचित कराया।निर्मला देवी अध्ययन एवं शोध संस्था के संस्थापक डॉ आनन्द कुमार उपाध्याय ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग के विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रु, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रु तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1001रु रुपये पुरस्कार स्वरुप नकद धनराशि के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। दोनों वर्गों में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिया गया।प्रतियोगिता में नेशनल प्राइड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही साथ एच. पी. डिफेंस एकेडमी, जी.एन. नेशनल पब्लिक स्कूल, आत्मदीप विद्यालय, न्यू एंबियंस, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, द पिलर पब्लिक स्कूल के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एन.पी.ए. सीनियर सेकन्ड्री स्कूल की पायल निषाद ने प्रथम स्थान, एवं एच. पी. डिफेंस एकेडमी के सम्मान कुमार ने द्वितीय स्थान तथा जी. एन. पब्लिक स्कूल के अभय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में द पिलर पब्लिक स्कूल की सुविज्ञा शुक्ला ने प्रथम स्थान, एन. पी. ए. की अन्नू साहनी ने द्वितीय स्थान तथा ’राज साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिपाठी ने किया। इस दौरान सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, उपप्राचार्या रेनुलता सिंह, हर्ष शाही, करन सिंह, कुमारी मुस्कान, मानक मिश्रा, ताशनीय अख्तर, अंशिका पाण्डेय, वंदना शक्ला, अंशु सिंह, प्रिया पाण्डेय आदि अध्यापकगण और अभिभावकगण मौजूद रहे।

एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भ्रमण शहीद अशफाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर में विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री दामोदर दास मोदी के सपने को साकार करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर का वार्षिक भर्मण शहीद अशफ़ाक उल्लाह खाँ प्राणी उद्योग गोरखपुर मैं ले जाया गया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए पॉलिथीन मुक्त भारत को लेकर गोरखपुर चिड़ियाघर में विद्यालय के बच्चों ने लोगों को जागरूक किया और बताया कि पॉलिथीन हमारे वातावरण को दूषित कर रहा है इसलिए आप लोग पॉलिथीन का उपयोग न करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने चिड़ियाघर गोरखपुर में चीता, शेर रंग बिरंगी चिड़िया, भालू, मगरमच्छ, दरियाई घोड़ा, बंदर, सारस, शुतुरमुर्ग, लोमड़ी, सियार, जंगली बिल्ली, जिराफ, हिरण, बारासिंघा, गेंडा, खरगोश, कछुआ, विभिन्न प्रकार के सांप, रंग बिरंगी मछलियां आदि जानवरों को देखा और उनके बारे में अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं से बहुत ढेर सारी जानकारियां हासिल की। विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखकर बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित थे। इस अवसर पर गोरखपुर चिड़ियाघर से संबंधित विस्तृत जानकारियां असाइनमेंट के रूप में सभी बच्चों को अपने शब्दों में लिखने को दिया गया। जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सके। एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर ऐतिहासिक जगहों का भर्मण कराना अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की जानकारियां हासिल होती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा परवीन, उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा, सूबिया ,समा,समीर सिद्दीकी, अनस खान, काशिफ सैयद आदि लोगों के साथ – साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

दिग्विजयनाथ पी.जी. कॉलेज गोरखपुर एवम अक्षया फाउंडेशन में हुआ समझौता

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पी.जी. कॉलेज गोरखपुर के प्लेसमेंट सेल एवं अक्षया फाउंडेशन ,गोरखपुर के बीच विद्यार्थियों के आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्लेसमेंट संयोजक , डॉ. पवन कुमार पाण्डेय एवं प्रबंधक अक्षया फाउंडेशन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।प्राचार्य ने कहा की इस समझौता ज्ञापन के तहत
विद्यार्थियों को अक्षय फाउंडेशन संस्थान के माध्यम से आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। आपदा प्रबंधन का महत्व इस बात में निहित है कि यह प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं के प्रभावों को कम करने में सहायक होता है। इसके अंतर्गत आपदा के पूर्व, दौरान और बाद में विभिन्न उपायों का समन्वित ढंग से संचालन किया जाता है, जिससे जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। आपदा प्रबंधन योजनाओं के माध्यम से जोखिम का आकलन, तैयारियों को सुनिश्चित करना, त्वरित राहत कार्य और पुनर्वास की प्रक्रिया को सुचारू बनाना संभव होता है। इस प्रकार, यह समाज की सुरक्षा, स्थिरता और सतत विकास के लिए आवश्यक है।प्रबंधक नीरज पाण्डेय ने बताया की समझौता ज्ञापन के माध्यम से अक्षया फाउंडेशन ने दिग्विजयनाथ कॉलेज के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना और उन्हें प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा उपायों, राहत कार्यों और पुनर्वास प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और समुदाय की सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर अक्षया फाउंडेशन के आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के सह-संयोजक हरीश चन्द, महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के आचार्य डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ.संजीव सिंह, प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. दीपक साहनी सहित महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में पल्लवी त्रिपाठी ने परचम लहराया

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी

सिटी गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ गोरखनाथ मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षात्रों नें चढ़बढ़ कर प्रतिभाग कर अपने मेधा का प्रदर्शन किया।यहां पर पांच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई है,जिसमें संस्कृत श्लोकांताक्षरी प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्यालय सुर्यकुण्ड गोरखपुर की 11वीं की छात्रा पल्लवी त्रिपाठी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं पर वैकुंठ नाथ पवहारी संस्कृत उ.मा.विद्यालय देवरिया के राघवेन्द्र शुक्ल ने द्वितीय, संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुर्यकुण्ड गोरखपुर के कक्षा 8वीं के छात्र शुभजीत राम त्रिपाठी ने प्रथम स्थान पर विजेता बनें। वहीं हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कसया कीआशी गुप्ता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,संस्कृत गीत वाल वर्ग में सत्यानंद चतुर्वेदी प्रथम आदित्य को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ संस्कृत गीत युवा वर्ग में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्रा अनु निषाद को प्रथम एवं दुर्गेश शुक्ल को द्वितीय,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वीर शिवाजी इण्टर कालेज सरहरी गोरखपुर के अनुराग गौड़ को प्रथम एवं कृष्ण मोहन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल के उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं राम नगीना भारती के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्रों मन प्रफुल्लित हो उठा और रामनगीना भारती ने कहा कि आने वाला समय संस्कृत का समय है। संस्कृत विषय को लेकर पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य स्वर्णिम होगा। आज दुनिया की नजर संस्कृत भाषा और संस्कृत साहित्य पर है। हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा संस्कृत शास्त्रों में ही भरी पड़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह संस्कृत के होनहार छात्र आगे भारत के भविष्य हैं। संस्कृत पढ़कर यह अपने साथ-साथ अपने समाज और अपने राष्ट्र के के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संस्कृत के माध्यम से हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर हैं। आज उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को सिविल परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष अनेक छात्र आई.ए.एस.,पी.सी.एस. जैसी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे हैं।मंडल संयोजक डॉ॰ प्रांगेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके खाते में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा क्रमशः रुपये 3000, 2000, व 1000 की धनराशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 26 व 27 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।
इस अवसर पर विद्यापीठ के आचार्य डॉ. रोहित कुमार मिश्र, डॉ॰ दिग्विजय शुक्ल, आचार्य जितेन्द्र राम त्रिपाठी प्रमुख श्रीसीताराम भक्ति प्रचार समिति किशोरी राघव परिवार गोरखपुर,बृजेश मणि मिश्र, शशि कुमार, पुरुषोत्तम चौबे, दीप नारायण, हृदय नारायण शुक्ल, विंध्यवासिनी पांडेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अश्विनी त्रिपाठी, नित्यानंद तिवारी, आदित्य मिश्र, गौरव तिवारी, सहित गोरखपुर मंडल के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

महिला सर्वोदय मंडल की सदस्यों द्वारा द्वारा जरूरतमंदों में, खाद्यान्नों का वितरण

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। महिला सर्वोदय मण्डल की सदस्याओं ने डॉ. शालिनी करमचंदानी की अध्यक्षता में जरूरतमंदों की सेवा के लिए आटा, चावल, चना, दाल,तेल, चीनी,आलू,नमक, मसाला इत्यादि एकत्रित कर समाजसेवी प्रवीण श्रीवास्तव की देखरेख में वितरण के लिए दिया गया। सर्वोदय मंडल समाज में सामाजिक जागरूकता,महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण की दिशा मे प्रदूषण नियंत्रण, असहायों की सेवा जैसे विविध कार्यक्रम संपादित करती हैं।
सचिन निक्की रानी ने बताया कि हम लोग महिलाओं के मनोरंजन के लिए भी विविध कार्यक्रम संपादित करते हैं।आज की परिवेश में महिलाएं घरों से निकलकर समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। इसी सेवा भाव के अंतर्गत आज हमारी संस्था की महिलाओं ने प्रसिद्ध समाज सेवी प्रवीण श्रीवास्तव ,जो निशुल्क भोजन वितरण का कार्य संपादित करते हैं। हमने खाद्यान्नों का वितरण किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षिका श्रीमती सावित्री दास, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी , सचिव निक्की रानी,उषा कुमार, शशि अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रीता अग्रवाल , रितिका चौधरी, शिखा नंदन आदि महिलाएं उपस्थित थी।

भटहट में गांधी-शास्त्री की जयंती पर बच्चों ने ली शपथ, सत्य और अहिंसा का पालन करने की

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट सहजनवां तहसील प्रभारी

सहजनवां गोरखपुर। आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत ने प्राथमिक विद्यालय भटहट में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में आरोग्य भारती की सहसचिव निरुपमा शर्मा ने बच्चों और महिलाओं को गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन और कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नूपुर ने कहा कि गांधीजी का संदेश आज भी प्रासंगिक है और हमें उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गांधीजी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रेलवे ने बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण, करमैनी ढाले तक साफ

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट सहजनवां तहसील प्रभारी

सहजनवां गोरखपुर। कैम्पियरगंज रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कैंम्पियरगंज रेलवे स्टेशन से करमैनी ढाले तक रेल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। आई डब्ल्यू आनंद नगर के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस अभियान में रेलवे की खाली जमीन पर बनी करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।रेलवे अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य आनंद नगर इसरार अहमद,आरपीएफ नकहा प्रभारी प्रियाबू प्रीय, एस आई सोनू जांगिड़ सहित भारी संख्या में रेल पुलिस और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

पीपीगंज में धूमधाम से मनाई गई महाराज अग्रसेन जयंती

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता योगेन्द्र अग्रहरि की रिपोर्ट

जंगल कौड़ियां गोरखपुर। 3 अक्टूबर को पीपीगंज में महाराज अग्रसेन जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर के मुख्य बाजार में स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नई दुर्गा मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई।अग्रहरि समाज के नगर अध्यक्ष कालीचरण अग्रहरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर व्यापारियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।
शोभायात्रा में शामिल हुए प्रमुख लोगों में जगदंबा अग्रहरी, बहादुर अग्रहरी, वेद प्रकाश, भारत प्रसाद, अनिल अग्रहरी, मनोज अग्रहरी, अनिल कुमार, रामकुमार अग्रहरी, भोला अग्रहरी, देवीलाल अग्रहरी, बांकेश्वर अग्रहरी, अजीत अग्रहरी, कृष्ण गोपाल, हरिराम अग्रहरी, चंद्रशेखर, अरविंद अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, गोविंद अग्रहरी, मनमोहन अग्रहरी, अखिलेश अग्रहरी, दिलीप अग्रहरी, प्रशांत अग्रहरी, आयुष अग्रहरी, हेमंत अग्रहरी, विनय अग्रहरी, शुभम अग्रहरी, दुर्गेश अग्रहरी, शिवशंकर अग्रहरी, कृष्णा अग्रहरी, विक्की अग्रहरी, सुरेंद्र प्रताप अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, हरिद्वार प्रसाद अग्रहरी, योगेन्द्र कुमार अग्रहरी और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

महराजगंज: खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रोका, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

राजन पटेल

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. ग्रामीण गाँव मे स्थित खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण कर रहें थे. जमीन विवादित और खाद गड्ढे की जमीन होने के कारण मंदिर निर्माण परियोजना को प्रशासन ने रोक दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया और पुलिस घण्टो मशक्कत करने के बाद किसी तरह जाम से मुक्ति दिलाई।

पुलिस ने हंगामा शांत कराया और तीन नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि शासन के निर्देश के बिना खाद गड्ढे की जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता।

बतातें चलें कि ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले पर स्थित जमीन राजस्व विभाग में खाद गड्ढे के नाम से दर्ज है। कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुए एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार इसी जमीन पर किया था। ग्रामीणों की मंशा थी कि उसी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर मंदिर का निर्माण कराना शुरू कर दिए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करते हुए परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध रूप से खाद गड्ढे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की और अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं उनका जीवन दर्शन विषय पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


सिटी गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा, गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जी एवं उनका जीवन दर्शन विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी, पूर्व उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० कृष्ण कुमार पांडेय, इतिहासकार एवं पूर्व प्राचार्य, डी०ए०वी० पीजी कॉलेज गोरखपुर तथा बसंत लाल सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक एवं डॉ.दीनबंधु ड्रग निरीक्षक गोरखपुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उक्त प्रदर्शनी में गांधी जी द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध किए गए विभिन्न आंदोलनों की महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ ऐतिहासिक घटनाओं के छायाचित्र का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों लोग स्वतंत्रता संघर्ष के महानायक रहे हैं। दोनों विभूतियों का जीवन सादगी एवं देश सेवा के लिए समर्पित रहा। गांधी जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत तथा अत्यंत प्रेरणादायक है। उक्त प्रदर्शनी में गांधी जी के बाल्यकाल से उनके जीवन के आखिरी क्षण तक के फोटोग्राफ उनके संदेश एवं आदर्शों की कहानी कह रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी के पूरे जीवन वृतांत पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। देश की आजादी के लिए दोनों विभूतियों के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता।विशिष्ट अतिथि डॉ० कृष्ण कुमार पांडेय ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर बहुत ही सारगर्भित तरीके से अपने विचार व्यक्त किए। गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह, नमक सत्याग्रह, दांडी मार्च, भारत छोड़ो आंदोलन से परिचित कराया। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि बसंत लाल ने कहा कि अपने देश सेवा के लिए समर्पित दोनों महानायकों को सत्य, अहिंसा, शांति एवं उनके त्याग, बलिदान एवं सादगी का जीवन जीने के लिए जाना जाता है। उनके जीवन संदेश को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ० दीनबंधु जी ने बताया कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के गुणगान के साथ-साथ उनके संदेशों को यथासंभव अपने जीवन में उतरना ही सही मायने में उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर लोकगीत गायक वेदानंद एवं मनोज कुमार ने भी स्वच्छता एवं देशभक्ति पर आधारित गीत सुनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया संग्रहालय के वरिष्ठ कर्मी शिवनाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सच्चे देशभक्त के रूप में समर्पित दोनों विभूतियों के जीवन संबंधी प्रेरणादायक घटनाओं से अवगत कराते हुए उक्त अवसर पर सभी आगंतुक अतिथिगणों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर डॉ० ओमप्रकाश मणि तिवारी, मिन्नत गोरखपुरी ,मनीष कुमार राय, प्रमिला दुबे, अर्चना राय, अनीता, राम नरेश चौधरी, सूरज सिंह, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार पांडेय, अविनाश यादव, कामना पांडेय, डी०के० दुबे आदि गणमान्यजन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।