Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

देश

नगर पंचायत पीपीगंज में भव्यता से निकाला गया माता लक्ष्मी की प्रतिमा, विसर्जन हेतु पीपीगंज पुलिस भारी बल के साथ तैनात

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। थाना पीपीगंज क्षेत्र में गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश के क्रम में पीपीगंज पुलिस की मौजूदगी में माता महालक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन हेतु भव्यता से जुलूस निकाला गया वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के महालक्ष्मी समिति के लोगों ने बहुत ही धुम धाम से पुरी भव्यता से माता की प्रतिमा को पीपीगंज दुर्गा मंदिर से होते हुए पुलिस चौकी मेन चौराहा भगवानपुर चौराहा पशु बाजार होते हुए पीपीगंज शिव मंदिर बगहीभारी तक माता लक्ष्मी की प्रतिमा को घुमाया गया वहीं इस मौके पर पीपीगंज पुलिस थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित कुमार यादव, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार यादव, कांस्टेबल निलेश कुमार, कांस्टेबल अर्जुन कुमार के साथ ही पीपीगंज पुलिस भारी संख्या में भक्तगण भी मौजूद थे।

पानी की किल्लत ने बढ़ाई टीबी रोगियों की मुश्किलें जांच प्रभावित

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट गोरखपुर

सहजनवां गोरखपुर। पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में पानी की किल्लत के कारण टीबी की जांच 6 अक्टूबर से पूरी तरह से ठप हो गई है। इस समस्या से टीबी जैसी गंभीर बीमारी की जांच में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है।शनि पुत्र उमेश अकटहवा ने बताया कि पिछले हफ्ते से ही टीबी की जांच के लिए बलगम देने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली है। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में पानी न आने से जांच नहीं हो पा रही है। कलावती पत्नी दिनेश ग्राम सभा गोपालपुर की ने बताया कि सोमवार से टीबी की जांच के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जांच रिपोर्ट न मिलने से उचित उपचार नहीं हो पा रहा है जिससे उनकी बीमारी और बढ़ सकती है।स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि पानी की कमी के कारण वे टीबी के मरीजों की जांच नहीं कर पा रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी डॉ विनोद वर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर अस्पताल में पानी नहीं आ रही है तो जल्दी ठीक करा दी जाएगी।

दीपावली के लिए जहरीला मिठाईं बनना शुरू, खाद्य विभाग कर रहा है केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति

पीपीगंज गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के उत्पादन करने वाले माफिया अभी से मिठाईं बनाना शुरू कर दिए हैं। मिठाईं के साथ जहरीला कैमिकल भी खिलाने का व्यापार बना दिया है । नगर के प्रचलित दुकानों पर ही नहीं छोटे दुकानदार भी मिलावटी सामने बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र लोगों ने बताया कि यह लोग अच्छे सुंदर डब्बे में पैक करके बाहर से शुद्ध देसी गाय के दूध व खोए से बनी ताज़ा मिठाई लिखा रैपर लगा देते हैं। लोग मिठाई खाते ही शुगर, हार्ट, लीवर, पेट की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। प्रशासन केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति करता है। और मिठाई वालों का बल्ले बल्ले हो जाता है।

गोरखपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल की छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया

ब्यूरो गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज- 5” के तहत दिनांक 11.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में पैरामेडिकल की छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों से बचाव व भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 व www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी गयी है।

नगर पंचायत पीपीगंज में अंधेरा दूर, उजाला लाइट लग जाने से मिलीं राहत

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में पिछले महीनों से चली आ रही अंधेरे की समस्या का अंत हो गया है। इस क्षेत्र में सड़क की लाइटें खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों की गतिविधियां भी बढ़ गई थीं। स्थानीय निवासी वार्ड नंबर 5 वीर बहादुर नगर के संजय ने बताया पोल पर लाइट लग जाने से अब चोरी जैसी घटनाएं कम होने की उम्मीद है। हम सभी बहुत खुश हैं। सड़क पर लाइटों के लगने से न केवल लोगों को रात में आने-जाने में आसानी होगी बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा व नगर पंचायत पीपीगंज के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया हैं।

आवाहनएकता और सद्भावना का प्रतीक नवरात्रि का त्यौहार _ डॉ.श्वेता सिंह

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट



सिटी गोरखपुर। नवरात्रि भारतीय हिंदू संस्कृति के प्रसिद्ध त्योहार में से एक हैं। नौ दिनों तक मनाए जाने वाला यह त्यौहार माता रानी दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजन ,अर्चन से प्रारंभ होता है। आज इस अवसर पर माता दुर्गा की आराधना कर श्री राघव शाखा की बहनों द्वारा माता रानी के कीर्तन और भजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया।जिसका शुभारंभ माता ललिता सिंह के द्वारा मां को चुनरी और पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात हमारे संगठन की बहनों को चुनरी रूपी प्रसाद से सम्मानित किया गया , यह बाते श्री राघव शाखा की अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने बताया। यह नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है,यह त्यौहार मां शैलपुत्री के पूजन अर्चन से प्रारंभ होता है। नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है ।नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म का सबसे लंबा चलने वाला 9 दिनों का त्यौहार है।यह त्यौहार माता रानी दुर्गा को समर्पित है।आज हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया कि समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगी। महिलाओं के स्वालंबन, सशक्तिकरण और रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगी।लैंगिक ,असमानता, छुआछूत दहेज प्रथा,बाल विवाह ,अशिक्षा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना योगदान देगी। ने बताया कि आज की परिवेश में हमारे युवा पीढ़ी पुरानी विरासत और परंपरा को भूलती जा रही है, हम लोग युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते है। सनराइज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ.शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि आज के परिवेश में अपने नौनिहालों को उचित संस्कार और परिवेश देने की जरूरत है,क्योंकि युवा बच्चे ही देश की धरोहर हैं।हमें सबसे पहले अपने अंदर अंधकार, पाखंड ,झूठ को मिटाना होगा। आज नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हम सभी देशवासियों के लिए यह आवाहन करना चाहते हैं ,कि हम लोग अपने अंदर झूठ,पाखंड को मिटाने का संकल्प करेंगे।तान्या जैसवाल ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार माता दुर्गा की पूजन ,अर्चन से प्रारंभ हुआ।आज हम लोगों ने इस नवरात्रि के अवसर पर हमारी बहनों ने जो श्रद्धा दिखाई उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।आज मुझे यह काफी गर्व महसूस हो रहा था कि अपनी बहनों की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में वैष्णवी सिंह, सुधा रानी,मीरा,किरण ,मीनाक्षी,कंचन, मंजू, काजल, अर्चना, संगीता, सरिता, विनोद सिंह, शोभित श्रीवास्तव ,शशांक, शांतनु आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद से हुआ।कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों का आभार श्वेता सिंह ने वयक्त किया गया।

गोरखपुर में सीएम योगी ने मनाया दशहरा का पर्व, प्रदेश वासियों को दीं बधाई

ब्यूरो गोरखपुर हिन्द अभिमान टाइम्स आर पी पी न्यूज़। सीएम योगी शनिवार शाम मानसरोवर रामलीला मैदान में श्री श्री रामलीला समिति, आर्यनगर की तरफ से आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी लोगों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठित न रहने के कारण ही गुलामी के अलग-अलग कालखंड में कभी काशी में विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर को अपवित्र करने दुस्साहस आक्रांताओं ने किया। हम परतंत्र होंगे तो फिर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता सिर्फ राजनीतिक ही नहीं होती। बल्कि वह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता की वाहक भी होती है। इसलिए हमें संगठित होकर स्वतंत्रता दिलाने वाले अनेकानेक बलिदानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित रहने के लिए, संगठन की ताकत दिखाने के लिए आवश्यक है कि हम जाति, मत, संप्रदाय, भाषा, छुआछूत जैसे भेदभाव से दूर रहें। इसी संदेश से लोगों को जोड़ने के लिए अयोध्या में जहां 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना है तो वहीं श्रीराम की कथा को देने वाले महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है। अयोध्या में रसोईगृह माता शबरी के नाम पर बनी है तो यात्री विश्रामालय भगवान राम के अभिन्न सखा निषादराज के नाम पर। यह सामाजिक एकता भारत की विरासत का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती प्रतिमा का निर्माण सरकार करवा चुकी है। वर्ष 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुम्भ का आयोजन भी विरासत के प्रति निष्ठा का प्रदर्शन होगा।सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में कहीं अन्य जगह जब सभ्यता का नामोनिशान नहीं था तब भारत में सभ्य सनातन समाज अस्तित्व में था। सनातन समाज कभी विपन्न नहीं रहा। वह बुद्धि और वैभव में सदैव अग्रणी रहा। साजिश के तहत क्षेत्र, जाति, भाषा, मत आदि के नाम पर मध्यकाल में उसे विभाजित किया गया जिसके विषाणु आज भी यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं। इन विषाणुओं को हमें कतई पनपने नहीं देना है। सीएम ने कहा कि हमें संगठित होकर सकारात्मक दिशा में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से जुड़ना है। व्यक्तिगत स्वार्थ कभी भी राष्ट्र से बढ़कर नहीं हो सकता। हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए हुआ आंदोलन भी इसी की प्रेरणा देता है।राम मंदिर निर्माण के लिए हुए आंदोलन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके पूज्य गुरुदेव का आखिरी सपना मंदिर निर्माण को साकार होते देखना था। उनके जीवन के अंतिम क्षणों में जब विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल जी उनसे मिलने आए तब उन्होंने उनसे यही कहा था, अशोक जी राम मंदिर निर्माण कब तक हो पाएगा। एक बार मंदिर निर्माण देख लेते तो जन्म धन्य हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब राम मंदिर बन गया है तो उनके गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज समेत अनगिनत संतो को तसल्ली हो रही होगी।सीएम योगी ने कहा कि विरासत के संरक्षण और विकास की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ी है। देश और दुनिया में रहने वाले सनातनियों, भारतीयों को इस पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कौन मानता था कि अयोध्या में जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो पाएगा। तब हमारे जैसे कुछ सनातनी ही दृढ़ विश्वास से कहते थे कि श्रीराम मंदिर अवश्य बनेगा। और, आज मंदिर निर्माण का संकल्प साकार हो गया है। काशी में भव्य विश्वनाथ धाम की परिकल्पना साकार हो गई है।विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी धाम का भव्य स्वरूप साकार हो रहा है। चित्रकूट रामराज्य की परिकल्पना के साकार होने का साक्षी बन रहा है। पांच हजार वर्ष पूर्व जिस शुक्रतीर्थ में पहली बार भगवत कथा हुई थी, उसका गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है। नैमिषारण्य को पौराणिक और वैदिक काल के स्वरूप से नई काया में प्रस्तुत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मानसरोवर मंदिर के पास जहां यह रामलीला हो रही है वहां मंदिर के दर्शन कम भैंस के दर्शन अधिक होते थे। जबकि आज यूपी में मानसरोवर मंदिर सहित एक हजार से अधिक स्थानों का पुनरोद्धार हो चुका है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजयादशमी के पावन पर्व पर हम अपनी हजारों वर्ष की विरासत को अपने इष्ट के श्रीचरणों में समर्पित कर राज्याभिषेक के रूप में मनाते हैं। त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने जब अधर्म, असत्य, अन्याय और अत्याचार के पर्याय रावण का वध किया होगा तो संभवतः इसी तरह सायंकाल रहा होगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गौरव की अनुभूति है कि उन्हें भारत की विरासत से जुड़ी विजयादशमी पर गोरक्षपीठ की तरफ से प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का अवसर प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हजारों वर्षों पूर्व विष्णु भगवान ही धर्म की स्थापना, संतों के उद्धार और मानवता के कल्याण के लिए श्रीराम के रूप में अवतरित हुए थे। जो दुख, कष्ट, षडयंत्र आपके जीवन में रहते हैं, वही श्रीराम के साथ ही होते रहे। पर, जीवन पर्यंत वह धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग से विचलित नहीं हुए। जीवन के प्रत्येक पक्ष में मर्यादा का पालन करते हुए उन्होंने रामराज का आधार खड़ा किया।सीएम योगी ने कहा कि विजयादशमी पर एक तरफ जहां श्रीराम का राज्याभिषेक होता है, उनकी आरती उतारी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ इस अवसर पर रावण का पुतला दहन भी होता है। इसमें यह संदेश निहित है कि जो भी मानवता के खिलाफ काम करेगा, अत्याचार करेगा, अधर्म और असत्य के मार्ग पर चलेगा उसका ऐसे ही पुतला जलेगा, चाहे वह कोई भी हो। और जो धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए मानवता का कल्याण करेगा, विरासत और विकास में सहभागी बनेगा उसकी, श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और रामभक्त हनुमान के रूप में उसकी पूजा होती रहेगी, अभिनंदन होता रहेगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीपीगंज कस्बे में कराईं कन्या भोज

पीपीगंज गोरखपुर। आज वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर नगर पंचायत पीपीगंज में रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्याओं को कन्या पूजन करके प्रसाद ग्रहण कराया गया और काशी से विद्वान पंडितो द्वारा हवन कराया गया इस वार्ड के सभासद आनंद भारती उनकी पत्नी सीमा भारती ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाप्रचारक श्रीविनय ,तहसील प्रचारक अश्वनी, भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक सुशासन विभाग बिंद्रासन चौधरी, मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के राकेश चौधरी , अनिल अग्रहरि, पशुपतिनाथ अग्रहरि, लाल जी विश्वकर्मा जी , शशि भूषण पासवान ,सुरेश वरुण माताएं एवं बहनें आदि लोग उपस्थित थी।

सर्राफ की दुकान में चोरी का 24 घंटे में हुआ खुलासा

महराजगंज। भिटौली थाना की पुलिस ने 24 घंटे में ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा किया। शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को 11 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया
आरोपी से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। चोर ने 10 अक्टूबर 2024 को धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में ताला तोड़कर चोरी की थी। आरोपी सिराजुल हक के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं सिराजुल हक ने 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जो बढ़कर 4 लाख हो गया आर्थिक तंगी के चलते सिराजुल हक चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया।
पुलिस ने आरोपी को सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया आरोपी ने उन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें तिजोरी नहीं होता गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य और सर्विलांस टीम शामिल रही

भिटौली महराजगंज: महराजगंज जिले की थाना भिटौली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर ज्वेलरी दुकान में की गई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से लगभग 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद किया है, जो हाल ही में हुई ज्वैलरी शॉप चोरी का हिस्सा था ।

 अपराध और गिरफ्तारी: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस ने इस सफलता को हासिल किया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में, सिराजुल हक उर्फ जमील (उम्र 32 वर्ष), निवासी मनिकौरा टोला, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:20 बजे सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने 10 अक्टूबर 2024 की रात में धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी और सोने के आभूषण चुराए थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए

शातिर अपराधी का इतिहास:* सिराजुल हक उर्फ जमील के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। अभियुक्त के खिलाफ जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

चार लाख रुपये का था कर्ज:* सिराजुल हक पेशे से मजदूर है और शादी-ब्याह में टेंट लगाने का काम करता है। उसने वर्ष 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे ना चुका पाने के कारण कर्ज बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया। इसी आर्थिक तंगी के चलते वह चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया। आरोपी उन ज्वैलरी की दुकानों को निशाना बनाता है जिनमें तिजोरी नहीं होती। इस बार भी, आरोपी ने धर्मपुर बाजार की सचिन ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की और रात में ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में इस जटिल मामले को सुलझा लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

  1. सिराजुल हक उर्फ जमील पुत्र बशीर निवासी मनिकौरा टोला चेरियहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष
     गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय व जिस प्रकरण में गिरफ्तारी हुई का विवरणः-
  2. गिरफ्तारी स्थान- सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा खादर से 100 मीटर आगे अहिरौली गांव की तरफ थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  3. गिरफ्तारी दिनांक – 11.10.2024 समय – 12.20 बजे
  4. जिस प्रकरण में गिरफ्तारी – मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. सफेद धातु के भिन्न-भिन्न आभूषण (कुल वजन करीब 7.5 किलो)
  2. पीली धातु के आभूषण (कुल वजन करीब 136 ग्राम) गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का विवरणः-
  3. मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  4. मु0अ0सं0 82/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
  5. मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज
  6. मु0अ0सं0 1216/2014 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  7. मु0अ0सं0 1128/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  8. मु0अ0सं0 1115/2014 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  9. मु0अ0सं0 28/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर
  10. मु0अ0सं0 1139/2013 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  11. मु0अ0सं0 1407/2012 धारा 41, 109 द0प्र0सं0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  12. मु0अ0सं0 1509/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य,व0उ0नि0 शाहिद सिद्दीकी उ0नि0 श्री चन्द्रपाल यादव,उ0नि0 जितेन्द्र यादव,हे0का0 रवि प्रताप सिंह,हे0का0 विद्यासागर हे0का0 संजीव श्रीवास्तव,सर्विलांस टीम महराजगंज शामिल रहे ।

ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी सहित नगदी की चोरी कर ली। सूचना के अनुसार धर्मपुर बाजार निवासी सचिन वर्मा की ज्वेलरी की दुकान धर्मपुर चौराहे पर है। रोज की भाती वह शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए। यद्यपि दशहरा के दौरान देर रात तक पुलिस भी गस्ती करती रही। फिर भी मौका पाकर रात लगभग 1:30 बजे चोर ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी में रखा लगभग 3 किलो चांदी के गहने एवं अस्सी हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। चोर की कुछ हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर ने कुछ हद तक कैमरे से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन कैमरे का डी वी आर सुरक्षित मिला जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सुबह जब सचिन वर्मा रोज की भांति अपनी दुकान की साफ सफाई करने गए तो दुकान का ताला खुला देख अवाक रह गए। पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य अपने हमराहियों के साथ पहुंचे एवं दुकान की जांच पड़ताल की। दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे को भी बारीकी से देखा गया जिसमें रात लगभग 1:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए दुकान को खोल रहा है और चोरी को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। पूछताछ करके शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। वही पूर्वांचल ग्रामीण बैंक भिटौली के बगल में रुदलापुर निवासी रतनलाल वर्मा की दुकान को चोरों ने ताला तोड़कर कुछ पुराने गहने की चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग पचास हजार बताई जा रही है।