Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

देश

गोरखपुर में डॉक्टर अनुज सरकारी और उनके निजी कर्मचारियों के ऊपर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए – आरोपी सिपाही की पत्नी अदिती

RPP NEWS GORAKHPUR

गोरखपुर। सीएम के गृह जनपद का विचलित करने वाला मामला, दबंग डॉक्टर और गुर्गों ने सिपाही को जमकर पीटा, आहत सिपाही ने डॉक्टर के सर पर हथौड़ी मार दी, सिपाही जेल भेजा गया, गोरखपुर में पेट की बीमारी से तंग सिपाही पंकज ने छात्रसंघ चौराहे के पास गैस्ट्रोलीवर हॉस्पिटल में जांच करवाईं, यहां के डॉ अनुज सरकारी से कहा कि आपकी अल्ट्रासाउंड की फीस बहुत ज्यादा है, जबकि खलीलाबाद में इससे कम में हो जाती है. बस इस पर डॉक्टर भड़क गया, गाली दी तो सिपाही ने विरोध किया, इस पर डॉक्टर ने अपने कर्मचारियों के जरिए सिपाही की बेरहमी से पिटाई करवाने का (वीडियो वायरल) , सिपाही की पत्नी हाथ जोड़ती रही, मासूम बच्चा पिता को पिटते देख बिलखता रहा पर नराधम व्यक्ति न पसीजे, शिकायत पर पुलिस ने सिपाही का साथ देने के साथ ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया , क्षुब्ध सिपाही ने अगले दिन डॉक्टर के सर पर हथौड़ी मार दी, तो उसे जेल भेज दिया गया, पर डॉ अनुज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, सिपाही की पत्नी अदिति अब आला अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाते भटक रही है।

नवरात्रि के अवसर पीएम फोल्डर गुरू शॉप का भव्य उद्घाटन

RPP NEWS GORAKHPUR

सिटी गोरखपुर। रेती चौक कोलाबा मार्केट में मोबाइल एसेसरीज की शॉप शुभारम्भ किया गया।मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। हर मां-बाप का सपना होता है, कि उनके बच्चे पढ़/कर लिखकर रोजगार हासिल कर सके।आज की दौड़ में युवा पीढ़ी अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है।हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्किल इंडिया के अंतर्गत ऐसे युवा बच्चों को जो स्वयं आगे आकर अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बनकर रोजगार सृजन का प्रयास कर रहें है, उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज रेती चौक के पास कोलाबा मार्केट में पीएम फोल्डर गुरु के नाम से मोबाइल एसेसरीज की नई दुकान का उद्घाटन दुकान के मालिक,सेराज और तौहीद के के हाथो द्वारा किया गया।इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उनके पिता ने बताया कि मेरा आशीर्वाद इन बच्चों को है, यह बच्चे आगे बढ़े ,जिससे युवा बच्चों को एक प्रेरणा भी मिले। इस अवसर पर दुकान के मालिक सेराज और तौहीद ने बताया कि हमारी यह शॉप उच्च गुणवत्ता वाली है। हमारे यहां सभी कंपनियों के मोबाइल एसेसरीज उपलब्ध है। कम दामों पर जनता को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि हम अपनी ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर गुरू आलोक में शाही, सौरभ पंडित, आसिफ अली, आदिल, अयाज, वाहिब, मनीष और रसूलपुर पार्षद सपा मिन्हाजुउद्दीन अंसारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

माता दुर्गा के नौ स्वरूप का विशेष महत्व, आज की महिलाओ का समाज के हर क्षेत्र भागीदारी: विजय प्रभा जी मिश्रा को ( राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला ब्राह्मण प्रकोष्ठ )

ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता, संप्रभुता और संस्कृति को कायम रखने हेतु पूजा, अर्चन भजन, कीर्तन का आयोजन

ब्राह्मण समाज महिला संगठन गोरखपुर की बहनों ने जटाशंकर मंदिर ,धर्मशाला बाज़ार पर किया माता रानी का आवाहन

सिटी गोरखपुर। नवरात्रि के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना कर कार्यक्रम माता रानी के कीर्तन और भजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ हमारी बहनों द्वारा मिलकर मनाया गया।
जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज विजय प्रभा मिश्रा के द्वारा मां को चुनरी और पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात हमारे संगठन की
माता तुल्य बड़ी दीदी पुष्पा मिश्रा द्वारा सभी बहनों को चुनरी रूपी प्रसाद से सम्मानित किया गया। विजय प्रभा मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहारहै ।यह त्यौहार मां शैलपुत्री के पूजन अर्चन से प्रारंभ होता है। नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है ।नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म का सबसे लंबा चलने वाला 9 दिनों का त्यौहार है।यह त्यौहार माता रानी दुर्गा को समर्पित है।आज हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया कि समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगी। महिलाओं के स्वालंबन, सशक्तिकरण और रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगी।लैंगिक ,असमानता, छुआछूत दहेज प्रथा,बाल विवाह ,अशिक्षा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना योगदान देगी। राष्ट्रीय सदस्य पुष्पा मिश्रा ने बताया कि आज की परिवेश में हमारे युवा पीढ़ी पुरानी विरासत और परंपरा को भूलती जा रही है, हम लोग युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ. ऋचा पांडेय ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार माता दुर्गा की पूजन ,अर्चन से प्रारंभ होता है।आज हम लोगों ने इस नवरात्रि के अवसर पर हमारी बहनों ने जो श्रद्धा दिखाई उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।हमारी प्रदेश सचिव आभा पांडे की उपस्थित खली। आज मुझे यह काफी गर्व महसूस हो रहा था कि अपनी बहनों की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नीलम दूबे ,सीमा पाण्डे ,पूनम मिश्रा , नीलम तिवारी, दया रानी मिश्रा, संध्या त्रिपाठी, गीता पाठक, अंजली त्रिपाठी,अरुणा ,ज्योति , भारती वंदना पाण्डे,प्रशस्ति, अंकिता मिश्रा, मैत्री,वंशिका मिश्रा, रजनी, रूपा,दीपशिखा पाण्डे, अंजलि मिश्रा, गीता त्रिपाठी और अन्य बहनें शामिल थीं।कार्यक्रम का आरम्भ माता रानी के भजन और कीर्तन से हुआ जो अतुलनीय था।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद से हुआ।कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों का आभार विजयप्रभा ने वयक्त किया गया।

कर्मयोगियों को मिला शास्त्री कर्मयोगी सम्मान डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी को मिला शास्त्री महा कर्मयोगी रत्न सम्मान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट और नेचुरल रिसोर्सेस सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन द्वारा हमारे प्रिय देशभक्त और महान नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में, संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान आयोजन को होटल विवेक, बैंक रोड गोरखपुर में किया गया। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और उन संगठनों को समर्पित किया जिन्होंने समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव से सेवा कर उत्कृष्ट योगदान दिया है।श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, सत्यनिष्ठा, और कर्मयोग की भावना का सम्मान करते हुए, यह पुरस्कार उनके विचारों और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। इस सम्मान का उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा में लगे हुए हैं और देश को प्रगति की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट विगत कई वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, एवं समाजिक कार्यों को करता आ रहा हैं और समय समय में अच्छे कार्य करने वाले कर्मयोगी को सम्मानित भी करता रहा हैं उसी क्रम में एक नए रूप में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, समाजिक जागरूकता से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. रूप कुमार बनर्जी को विगत 34 वर्षों से अनवरत प्रतिदिन पांच मरीजों की निशुल्क चिकित्सा तथा अब तक 83 बार रक्तदान करने पर शास्त्री मा कर्मयोगी रत्न सम्मान तथा डॉ. संदीप श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, डॉ.पवन कुमार मिश्रा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. निशा, डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा, सुयश भट, स्निंग्धा चटर्जी, श्वेता जोनशन,डॉ. अमित कुमार, एकता सेवा संस्थान, फ्राइडे फॉर फ्यूचर, रक्तवीर युवा क्लब, शुक्ला एंड एसोसिएट को शास्त्री कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, प्रोफेसर डॉ. गोविन्द पाण्डे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. गोपाल प्रसाद विभागध्यक्ष, राजनीतीशास्त्र, विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय , डा.रूप कुमार बनर्जी वरिष्ठ समाज सेवी एवं होमियोंपैथिक चिकित्सक एवं डॉ. जीतेन्द्र पाण्डेय प्रोफेसर रसयान विज्ञान सेंटएंड्रयूज कॉलेज के हाथों मिला। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आरम्भ एवं समापन सूत्रधार के रूप ने निभाकर किया। सभी कर्मयोगियों में एक अलग उत्साह एवं जोश दिखा की आगे भी समाज एवं प्रकृति के प्रति कुछ करते रहेंगे और अंत में पर्यावरण एवं समाज को अच्छा बनाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्याकी, डॉ प्रशांत, सुमित श्रीवास्तव, वैशाली सिंह, डॉ. अनिल योगी, देवेंद्र शुक्ला, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गोरखपुर की अनुष्का सिंह ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

RPP NEWS GORAKHPUR

ब्यूरो गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल से दिग्विजय नाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें एक गोल्ड और एक कांस्य पदक प्राप्त किया । पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अनुष्का सिंह स्वर्ण पदक तथा आकांक्षा कुशवाहा कांस्य पदक तथा अखिलेश पांडेय का भी प्रदर्शन बढ़िया रहा । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सचिव लालदेव यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया और मुख्य प्रशिक्षक आदित्य जायसवाल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता अनुष्का सिंह एस जी एफ आई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी । इस दौरान दीपक गुप्ता, कौशल कुमार, सिमरन, सुष्मिता, घनश्याम, बालकेश , रणविजय, राकेश शुक्ला, विजय, चंदा, दुर्गेश आदि लोग ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

खजनी कस्बे में हुआ गरबा नृत्य का हुआ आयोजन डांडिया नृत्य में घंटों थिरकती रहीं युवतियां एंव महिलाएं, खुब किया धमाल

RPP NEWS GORAKHPUR

खजनी गोरखपुर। कस्बे में स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में सामुहिक गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल युवतियों, महिलाओं एवं छात्राओं ने भक्ति गीतों की धुनों पर घंटों तक नृत्य किया। इस दौरान नवरात्र पर आधारित क्विज (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) तथा भक्ति गीतों के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आयोजिकाओं प्रतिभा गुप्ता और मीना उपाध्याय ने बताया कि शहर में विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा नवरात्र में सामुहिक डांडिया नृत्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, गरबा नृत्य मां दुर्गा की उपासना के लिए किया जाने वाला गुजरात राज्य का पारंपरिक लोक नृत्य है। पहली बार खजनी कस्बे में इसका सामुहिक आयोजन किया गया है, महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने और मुखर अभिव्यक्ति के लिए लोगों के उत्साह को देखते हुए अब इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।कार्यक्रम में लोकगायिका रानी पटवा, शीला श्रीवास्तव, किरन गुप्ता, साक्षी गुप्ता, श्रेया गुप्ता, रूबी सिंह, छाया वर्मा, अंजू गुप्ता,नीलम गुप्ता,नेहा मद्धेशिया, अवन्तिका,
कविता, दिव्या कन्नौजिया,
सोनी कन्नौजिया, अंशिका सिंह, सौम्या, शिवांगी, हर्षिका
समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

नहाने जा रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास चीख सुनकर परिवारजनों के पहुंचने पर आरोपित फरार

RPP NEWS GORAKHPUR

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। युवक की अश्लील हरकतों से परेशान हो चुके परिवारजनों ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। युवती के लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि वह गांव के निवासी सागर के पुत्र मगन कुमार की अश्लील हरकतों से परेशान हो गई है। युवक आए दिन उसके साथ जोर जबरदस्ती और गंदी हरकतें करता रहता है। परिजनों के दिलाशे और लोक लाज के भय से वह अब तक शांत रही, किंतु आज रविवार को सुबह युवक ने सारी हदें पार कर दी। युवती को नहाने के लिए जाते हुए देखकर अचानक वहां पहुंचे युवक ने उसे जबरन गोद में उठा लिया और दबोच कर उसे एकांत स्थान की ओर दुष्कर्म की नियत ले जाने लगा। मौका मिलते ही युवती ने शोर मचाया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़ पड़े लोगों को अपनी ओर आते देख कर मनचला युवक युवती को छोड़ कर भाग गया। युवक के दुस्साहस और अश्लील हरकत को देख लड़की के पिता हैरान रह गए।
परिवार के लोगों के साथ खजनी थाने में पहुंची युवती ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती के बयान और महिला अपराध के मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज। आज दिनांक 8.10.2024 को बहुजन समाज पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन व तंजीम उल मकातिब के जिला अध्यक्ष मौलाना वसीम अख्तर अजीजी के नेतृत्व में महराजगंज क्षेत्र के सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर गुस्ताखे रसूल यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और महराजगंज पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया और मांग किया गया कि यूपी के जिला गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर का महंत व प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह भला बुरा कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मुस्लिम समाज नाराज़ और गुस्से में है । नरसिंहानंद देश और इंसानियत के लिए कलंक है जो हमेशा विवादित बयान देकर देश में नफरत फैलाने वह दंगा भड़काने का काम करता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रदेश व केंद्र सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और देश का माहौल बिगाड़ने वाले इस व्यक्ति के ऊपर रासुका लगाकर हमेशा के लिए जेल में डाल देना चाहिए ताकि देश का माहौल खराब ना हो देश में भाईचारा अमन कायम रहे यदि प्रशासन द्वारा नरसिंहानंद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और देशद्रोही का मुकदमा दर्ज़ कर हमेशा के लिए जेल नहीं भेजा गया तो आने वाले समय में पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी l विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोग तंजीम उल मकातिब के निगराँ मौलाना रमजान अमजदी व कारी अजीमुद्दीन ,मौलाना एजाज हुसैन अमजदी, मौलाना जमालुद्दीन, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना हमीद राजा हाशमी, मौलाना इब्राहिम व मोहम्मद यासिर आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, हड़कंप

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य


भिटौली,महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा गाँव के समीप नारायणी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात महिला का उतराता हुआ शव मिला। मामले की जानकारी पर भिटौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है जिसकी अभी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच मे जूट गई। शव नहर में बहते देख बकरी चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण व थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों द्वारा शव को नहर में उतराता हुआ देख क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नाली का स्लैब टूटने से हो सकती है घटना

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिकारपुर मुख्य चौराहे पर उत्तर तरफ नाली पर बना स्लैब टूट कर हुआ छतिग्रस्त। शिकारपुर मुख्य चौक पर उत्तर तरफ मोड़ पर नाली का स्लैब टूटने से राहगीरों को परेशानी हो रही है आवागमन के समय राहगीर भयभीत रहते है कि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए यदि जल्द से जल्द इसका निर्माण नहीं कराया गया तो कोई घटना घटित हो सकती है। एक्सइएन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।