पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय में राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। वहीं चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने दोनों महापुरुषों का योगदान व कार्यशैली पर चर्चा की तथा उन्होंने बताया कि यह पुज्य बापू एवं शास्त्री जी के बताएं गयें रास्ते पर चलने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए उसी क्रम में हम सभी बापूजी व शास्त्रीजी के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने बताया कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से अंग्रेज़ी हुकुमत को को भारत देश से भगाने का कार्य किया है। वहीं देश उनके पर चलकर देश विकासशील हो रहा चुका है। चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बापूजी के स्वच्छता के महत्व को आत्मसाक्षात्कार करने की नगरवासियों से अपील की, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे के मौजूदा हालात में भी प्रासंगिकता बताया।चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा एंव आंजनेय मिश्रा ने बापूजी महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छाया पर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण भी किया। नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने सफाई कर्मियों को साफ सफाई एवं स्वच्छता पर महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षक देने को कहा। वही आने वाली शीतकालीन सत्र को देखते हुए चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के द्वारा सभी सफाई कर्मियों आधुनिक सामाग्री दे कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिवपाल उर्फ गुड्डू रावत, रवि विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अजित यादव सभासद आनंद भारती, सभासद बृजेश कुमार, सभासद शनि जायसवाल, सभासद मोहम्मद गुलाम, सभासद मोहम्मद जावेद, सभासद मोहम्मद अताउल्लाह खां, सभासद अमरेंद्र साहनी तथा इत्यादि नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के कर्मचारीगण एंव पूर्व सभासद व नगर वासियों की मौजूदगी रहीं।